img-fluid

क्षीरसागर स्टेडियम की रेडिमेड गारमेंट दुकान में चोरी

June 26, 2023

  • आधी रात में दुकान के चार ताले तोड़े बदमाश ने -कपड़े और हजारों रुपए चुराए-पुलिस को आते देख भाग निकला

उज्जैन। कल देर रात क्षीरसागर स्टेडियम के बाहर दुकान में लगी यंग ब्रदर्स नामक गारमेंट दुकान के चोर ने ताले तोड़े और अंदर घुसकर कपड़े और नगदी चुरा ली। इस दौरान आरोपी ने अंदर ही अपने नाप के कपड़े भी ढूंढ निकाले थे। पुलिस को आता देख वह भाग निकला। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी कैद हुआ है और वह कम उम्र का लड़का है। कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि क्षीरसागर स्टेडियम के बाहर बनी दुकान में से एक यंग ब्रदर्स नामक रेडिमेड गारमेंट दुकान के रात 3 बजे एक चोर ने ताले तोड़े और अंदर जा घुसा। आरोपी ने पूरी दुकान उथल-पुथल कर अपने नाप के कपड़े पसंद किए और एक तरफ रखे। इसके बाद उसने गल्ले में रखे 15 हजार रुपए चुरा लिए। आरोपी ने दुकान से करीब 10 जोड़ी कपड़े निकाले और लेकर जाने लगा। इसी बीच वहां पुलिस पहुंच गई। पुलिस को देखकर चोर नरेन्द्र टॉकीज की ओर भाग निकला।


आरोपी ने दुकान से कपड़े और जीओ फायबर का मोडम चुरा लिया और वह भी क्षीरसागर ग्राउंड में छोड़ दिया था। पुलिस टीम ने वहाँ रुककर देखा तो दुकान से चुराए आधे कपड़े और जीओ फायबर का मोडम पड़ा मिला। घटना की जानकारी लगने के बाद दुकान संचालक रजत चावड़ा निवासी फ्रीगंज पहुंचा और उसने दुकान के अंदर जाकर बताया कि चोर सीसीटीवी का डीवीआर समझकर जीओ फायबर उठाकर ले गया और पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कैमरे के फुटेज में आरोपी दुकान का ताला टामी तोड़ते हुए नजर आया और इसके बाद वह दुकान में घुसा और जीओ फायबर मशीन की रोशनी से दुकान खंगालते हुए कपड़े के डिब्बे निकालता दिखा। आरोपी इस दौरान बीच-बीच में दुकान से बाहर भी निकला और आसपास देखने के बाद फिर दुकान में घुसकर वारदात करने लगा। करीब आधे घंटे से ज्यादा समय तक वह दुकान में ही रहा और जब कोई वाहन निकलता तो वह ओटले पर सोने का ढोंग करते दिखाई दिया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज जब्त कर लिए हैं और वारदात करने वाले लड़के का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस के अनुसार वीडियो फुटेज में दिख रहा चोर 14 साल का लड़का है।

Share:

वंदे भारत ट्रेन के स्वागत के लिए स्टेशन सज कर तैयार हुआ

Mon Jun 26 , 2023
उज्जैन। वंदे भारत ट्रेन का कल से ट्रायल शुरू होगा और प्रधानमंत्री कमलापति स्टेशन से इसे रवाना करेंगे। उज्जैन में उक्त ट्रेन का स्टॉपेज मात्र 5 मिनिट का रखा गया जो दोपहर करीब डेढ़ बजे उज्जैन पहुँचेगी। वंदेभारत ट्रेन के स्वागत के लिए स्टेशन को सजाकर तैयारक र दिया गया है और कल शहरवासी इस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved