• img-fluid

    नीलगंगा स्थित नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर में चोरी… जाली तोड़कर घुसे चोर पूजन सामग्री सहित बर्तन ले गए

  • October 15, 2024

    उज्जैन। नीलगंगा थाना क्षेत्र स्थित शिव मंदिर में बीती रात चोरी की घटना हो गई। चोर जाल तोड़कर मंदिर में घुसे और दान पेटी सहित अन्य समान ले जाने की कोशिश की लेकिन दानपात्र के चेन से बंधे होने के चलते चोर उसे ले जा नहीं पाए और वहाँ रखी पूजन सामग्री व कुछ बर्तन उठा ले गए। आज सुबह लोग पहुंचे तो चोरी का पता चला। पुलिस ने पहुंचकर जाँच शुरू कर दी है।


    नीलगंगा थाना क्षेत्र की रेलवे कालोनी रोड पर स्थित नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी आनंद भारद्वाज आज सुबह जब मंदिर पहुंचे तो उन्हें वहां रखा समान अस्त व्यस्त मिला। मंदिर के अंदर जाकर देखा तो लोहे की दरवाजे की जाली टूटी पड़ी थी साथ ही वहाँ रखा पूजन सामग्री के उपयोग आने वाला सामान भी गायब था। घटना का पता चलते ही आसपास के रहवासी भी इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना देकर बुलाया। पुलिस मौके पर आई और जाँच शुरू कर दी। पुजारी आनंद भारद्वाज ने बताया कि जब वह मंदिर आए तो ताला टूटा मिला तथा मंदिर में रखी पूजा की थाली और लोटे सहित पूजा अन्य समान चोरी हो चूका है। चोर ने दान पात्र को भी ले जाने की कोशिश की लेकिन चेन से बंधा होने के चलते नहीं ले जा पाया। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज देखकर आरोपियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

    राजीनामा करने की बात पर 8 लोगों ने घर में घुसकर की मारपीट
    चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने बताया कि कल शाम विराट नगर स्थित मुजम्मिल मस्जिद के पास सम्राट नगर में मोहम्मद जावेद पिता मोहम्मद इलियास के घर में वहीं रहने वाले साबिर, सुहैल, अरशद, समीर सहित 8 लोग जा घुसे और पुराने केस में राजीनामा करने को दबाव बनाया। इस दौरान घर में जावेद का बेटा रेहान, उसकी बहन फरीदा, भानजा साहिल भी मौजूद थे। जावेद ने राजीनामा करने से इन्कार किया तो आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी।

    Share:

    284 करोड़ के यूनिटी माल का 30 प्रतिशत निर्माण पूरा

    Tue Oct 15 , 2024
    लक्ष्य से पहले निर्माण के लिए ठेकेदार को दिन और रात में काम करने के दिए निर्देश उज्जैन। शहर में केंद्र सरकार की मदद से बन रहे प्रदेश के पहले यूनिटी मॉल का तकरीबन 30 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका हैं। खास बात यह है कि इस विशाल मॉल के निर्माण को समय पर पूरा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved