• img-fluid

    कानीपुरा रोड की तिरुपति सॉलिटेयर कॉलोनी के कई मकानों में चोरी

  • October 14, 2022

    • आज सुबह पता चलने पर भीड़ लग गई-पुलिस ने पहुँचकर जाँच की तो कैमरे में चार लोग दिखाई दिए

    उज्जैन। शहर में त्यौहारी सीजन शुरू होते ही चोरों ने भी अपना काम शुरू दिया है। एक सप्ताह पहले ही मक्सीरोड सब्जी मंडी में चोरी की बड़ी वारदातें हुई थीं और इसके बाद बीती रात कानीपुरा रोड की सॉलिटेयर कॉलोनी में चोरों ने गश्त लगाई और एक साथ 5 मकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपए के जेवर और नगदी चुरा ले गए। आज सुबह रहवासियों को पता चला तो मौके पर भीड़ लग गई और पुलिस भी पहुँच गई थी। यहाँ लगे सीसीटीवी फुटेज देखे गए तो 4 लोग उसमें दिखाई दे रहे हैं जिनकी पहचान के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

    चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने बताया कि कानीपुरा रोड स्थित तिरुपति सॉलिटेयर कॉलोनी में देर रात अज्ञात बदमाशों ने एक साथ 5 मकानों में चोरी की वारदात की और मुख्य गेट के ताले तोड़कर चोर अंदर घुसे और वहां से नगदी सहित जेवर और अन्य सामान चुरा ले गए। सुबह आसपास के लोगों ने देखा तो दरवाजे टूटे मिले। इसके बाद वहाँ भीड़ लग गई। सूचना मिलने के बाद चिमनगंज मंडी थाना पुलिस भी मौके पर आ गई थी। पुलिस ने बताया कि यहाँ रहने वाली शारदा राणा पानबिहार के होस्टल में काम करती हैं और रात में वे वहीं गई थी और आज सुबह जब अपने घर आई तो घर का ताला टूटा मिला और अलमारी में रखे 1 लाख 70 हजार रुपए सहित जेवर चोरी हो चुके थे। इसके साथ ही समीप रहने वाले अशोक शर्मा कल नरवर के समीप ग्राम भंवरी गए थे और बदमाशों ने उनके घर से ताला तोड़कर 44 हजार रुपए नगदी सहित सोने-चांदी के जेवर चुरा लिए। वे स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं। चोरों ने वहीं रहने वाले बलराम मालवीय के घर से नगदी और जेवर ले गए तथा घर की अलमारी तोड़ डाली।


    चोरों ने रात में उनके फ्रीज में रखा खाना भी खा लिया। बलराम मालवीय शाजापुर गए थे और उनके आने के बाद पूरी राशि पता चलेगी। एक अन्य संदीप नामक व्यक्ति के घर का ताला भी टूटा मिला है। वहीं प्रवीण जैन के घर से कितना सामान चोरी गया है यह उनके आने के बाद पता चल पाएगा। वे बनारस गए हुए हैं और उनके घर से भी लाखों की चोरी का अनुमान लगाया जा रहा है। पुलिस ने सभी लोगों की रिपोर्ट दर्ज कर जाँच शुरू कर दी तथा सीसीटीवी फुटैज देखे तो उसमें 4 लोग संदिग्ध दिखाई दे रहे हैं जिनकी पहचान के प्रयास पुलिस ने शुरू कर दिए हैं। आज सुबह घटना के बाद लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाए कि रात में यहाँ पुलिस गश्त नहीं होती जिसके कारण अपराधिक गतिविधियाँ हो रही हैं। उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह पहले ही मक्सीरोड सब्जी मंडी की 18 दुकानों के एक ही रात में बदमाशों ने ताले तोड़े थे और लाखों की चोरी कर ली थी, लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस सूने क्षेत्रों में गश्त नहीं कर रही है जिसके कारण इस तरह की वारदातें हो रही हैं।

    Share:

    मंगलनाथ पुल पर यदि रैलिंग नहीं लगी तो होगा हादसा

    Fri Oct 14 , 2022
    उज्जैन। मंगलनाथ ब्रिज की रैलिंग बारिश में हटा दी गई थी और वह अभी तक नहीं लगी है जिससे हादसा हो सकता है। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष वर्षा काल में नदी पर बने छोटे पुल, बड़े पुल समेत मंगलनाथ से भैरवगढ़ की ओर जाने वाले ब्रिज पर लगी रैलिंग हटा दी जाती है। संबंधित विभाग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved