img-fluid

छावनी मंडी में कई प्रतिष्ठानों में चोरी

February 07, 2022

इंदौर। रात को चोरों की बरात ने छावनी अनाज मंडी (Cantonment Grain Market) में एक साथ कई जगह चोरी की सनसनीखेज वारदातों को अंजाम दिया। चोर प्रतिष्ठानों की आलमारियों और तिजोरियों (cupboards and safes) का सामान भी बिखेर गए।


बताया जा रहा है कि चोर शांति ट्रेडर्स (Shanti Traders), पलाश ट्रेडर्स (Palash Traders), शैलेंद्र इंटरप्राइजेस (Shailendra Enterprises), राहुल कुमार लोकेश कुमार एंड कंपनी (Rahul Kumar Lokesh Kumar And Company), अरिहंत इंटरप्राइजेस (Arihant Enterprises) सहित हनुमान दाल मिल में घुसे और नकदी सहित अन्य सामान चुरा ले गए। अभी चोरी गए माल के आंकड़े का पता नहीं चल पाया है। कुछ दुकानदार खबर लिखे जाने तक दुकानों पर नहीं पहुंचे थे। जांच करने के बाद ही साफ होगा कि चोरी की वारदातों में कितने का माल गया है। बताया जा रहा है कि मंडी के गेट (Mandi Gate) पर लगे सीसीटीवी कैमरे खराब हो चुके हैं। पुलिस का गश्ती दल भी वहां ध्यान नहीं देता, जिसके चलते वारदात हुई। वारदात से अनाज मंडी के व्यापारियों में आक्रोश है। वारदात नवलखा (Navlakha) से आने वाले रोड की तरफ के मंडी गेट के अंदर बनी दुकानों में हुई।

Share:

अब खंडवा रोड भी सरपट होगा, तेजाजी नगर से बिलावली तालाब के हिस्से तक सडक़ निर्माण शुरू

Mon Feb 7 , 2022
इंदौर। खंडवा रोड (Khandwa Road) की सौ फीट की सडक़ का काम आखिरकार नगर निगम ने ठेकेदारों (Corporation contractors) की मदद से शुरू कर दिया। पहले दौर में तेजाजी नगर से बिलावली तालाब तक कार्य शुरू किया गया है। इसके लिए यातायात दूसरी लेन पर डायवर्ट किया गया है। पिछले कई वर्षों से खंडवा रोड […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved