इंदौर। सिंहासा (Sinhasa) में जैन मंदिर (Jain temple) में रात को घुसे चोर (Theft) तीन दान पेटियों (donation boxes) से पैसे चुरा ले गए। धार रोड़ पर जैन धाम मंदिर है। मंदिर के पुजारी कन्हैयालाल भी मंदिर के पास कमरे में रहते है। जब कन्हैयालाल सोकर उठे तो उनके कमरे का दरवाजा नही खुल रहा था। बाहर से कोई कुंडी लगाकर चला गया था। उन्होंन ेपरिचित को फोन लगाकर बाहर से कुंडी खोलने को बोला और मंदिर में जाकर देखा तो मंदिर की तीन दान पेटियों में रखे रुपए नही थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved