उज्जैन। बीती रात नीलगंगा थाना क्षेत्र के शांतिनगर में चोरों ने एक ज्वेलरी की दुकान का शटर उचकाकर वारदात की। नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया कि शांति नगर में रहने वाले सोनू पिता मानसिंह यादव की क्षेत्र में राजराजेश्वरी ज्वेलर शॉप नाम से दुकान है। कल देर रात बारिश का फायदा उठाकर अज्ञात बदमाश शटर उचका कर उसकी दुकान में घुसे। बदमाशों ने दुकान में नग और सोने की मोती चुरा लिए जिनकी कीमत एक लाख रुपए के लगभग है। आज सुबह सोनू जब दुकान पर पहुंचा तो शटर टूटा मिला तथा अंदर रखे नग और सोने के मोती सहित गल्ले में रखे पाँच सौ रुपए गायब थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और जाँच की तो दुकान पर लगा कैमरा बंद मिला।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved