• img-fluid

    थाना परिसर के मंदिर से चोरी, आरोपी गिरफ्तार, टीआई की मुश्किलें बड़ी

    February 21, 2022

    • घटना को छिपाए रखने के लिए शो कॉज नोटिस जारी

    भोपाल। शाहपुरा थाने परिसर में स्थित हनुमान मंदिर से चारी करने वाले नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद भी थाना प्रभारी एमके मिश्रा की मुशिकलें बड़ गई हैं। दरअसल चोरी के बाद थाना प्रभारी ने कई दिनों तक वारदात को दबाने का प्रयास किया था। बाद में संदेही चोर के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो पुलिस की किरकिरी हुई और अधिकारियों तक भी मामला पहुंच गया। इस मामले में डीसीपी जोन-1 साईं कृष्णा थोटा ने टीआई को शो कॉज नोटिस जारी किया है। चोरी की घटना छिपाने का कारण पूछा गया है। हालांकि टीआई ने फिलहाल अपना जवान नहीं दिया है। टीआई को अपना पक्ष रखने के लिए उन्हें सात दिन का समय दिया गया है।
    पुलिस के मुताबिक शाहपुरा मंदिर परिसर में चोरी करने वाला आरोपी 17 साल का है ,वह दानिश कुंज, कोलार में रहता है। वह एक निजी स्कूल में दसवीं का छात्र है। उसके पिता एक दुकान पर काम करते हैं।


    बाल अपचारी ने पुलिस को बताया कि वह पड़ोस में रहने वाली लड़की से प्यार करता है। घर से इतना जेब खर्च नहीं मिलता कि उसे घूमाने-फि राने ले जा सकूं। इसलिए वह चोरी करने लगा। हम बता दें कि आरोपी ने 15 फ रवरी को दिनदहाड़े थाना परिसर में घुसकर हनुमान मंदिर से चोरी की थी। पुलिस को इस चोरी की भनक तक नहीं लगी थी। बाद में पुजारी उसी दिन शाम को आरती करने पहुंचे। तब पूरा घटनाक्रम सामने आया। पुलिस तीन दिन तक पूरे घटनाक्रम को छिपाकर रखे थे। सीसीटीवी के फु टेज वायरल होने पर मामला खुलकर सामने आ गया था। इस मामले में पुलिस की काफ ी किरकिरी हुई है।

    Share:

    प्रेम प्रसंग में नाकाम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र ने फांसी लगाई

    Mon Feb 21 , 2022
    प्रेमिका की शादी कहीं और तय होने की जानकारी मिलने के बाद से था दुखी भोपाल। सागर अभीनव हाईट्स मिसरोद में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे एक छात्र ने रविवार को घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस को घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि उसके परिजनों ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved