उज्जैन। शारदा होम्स में लाखों के जेवर चुराने वाले नलखेड़ा के दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया। दोनों ने डेढ़ माह पहले चोरियाँ करने के लिए नई कार खरीदी थी और जहां वारदात करने जाते, उस स्थान से कुछ दूरी पर कार खड़ी कर देते थे। आरोपियों ने शहर में दो जगह चोरी की वारदात कबूल की हैं। चिमनगंज मंडी थाने के उपनिरीक्षक परिहार ने बताया कि 6 सितंबर को तिरुपतिधाम के सूने मकान में चोरी हुई थी और इसके बाद एमआर-5 रोड स्थित शारदा होम्स के सूने मकान में बदमाशों ने लाखों के जेवर और नगदी पर हाथ साफ कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने जाँच के दौरान नलखेड़ा के दो चोरों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम अशोक, मुकेश और गोवर्धन हैं तथा उन्होंने पूछताछ में बताया कि चोरी की वारदात करने के लिए उन्होंने डेढ़ माह पहले नई कार खरीदी थी और वारदात के लिए वे अच्छे से तैयार होकर कार से आते थे। पहले वे जहाँ चोरी करना है उस स्थान की रेकी कर लेते थे। इसके बाद उक्त स्थान से कुछ दूरी पर कार पार्क कर देते और वारदात के बाद कार से फरार हो जाते थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक अशोक पर 15 मामले दर्ज हैं तथा गोवर्धन पर पाँच मामले दर्ज हैं। दोनों आरोपी वहाँ के निगरानीशुदा बदमाश हैं तथा वारदात करने के लिए आसपास के शहरों में जाते थे। उनसे और भी वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है। बाहरी चोरों के कारण कई वारदातें हो रही है तथा पुलिस कुछ नहीं कर पा रही।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved