• img-fluid

    सेठीनगर क्षेत्र में बीती रात लगातार दूसरे दिन चोरी

  • December 07, 2021

    • क्या कर रही पुलिस-रात के सर्द सन्नाटे में हो रही है लाखों की चोरियाँ
    • सुबह महिला जागी तो घर के दरवाजे बाहर से बंद मिले-पड़ोस के मकान के कैमरे के तार काट गए बदमाश-नाकों पर सुबह से चैकिंग लगाई

    उज्जैन। ठंड की शुरुआत होते ही रात में सड़कें सूनी होने लगी हैं और इसी का फायदा चोरों को मिल रहा है। गत रात सेठीनगर के दो मकानों में चोरी की घटना हुई थी और कल रात फिर समीप की सांईनाथ कॉलोनी के मकान में घुसकर बदमाश एक लाख रुपए नगदी सहित सोने जेवर और घर के बाहर खड़ी कार चुरा ले गए। आज जल्दी सुबह महिला जागी तो दरवाजे बाहर से बंद थे। पीछे के रास्ते बाहर आईं तो कार गायब थी। शोर सुनकर पड़ोसी बाहर आए तो पता चला कि बदमाश उनके घर के सीसीटीवी कैमरे के तार भी काटकर ले गए। माधवनगर थाने के उपनिरीक्षक महेन्द्र मकाश्रे ने बताया कि सेठीनगर के समीप सांईनाथ कॉलोनी के सी-ब्लॉक में रहने वाले सतीश पिता मिश्रीलाल पाटीदार का परिवार रहता है और तीन भाई एक साथ रहते हैं। कल देर रात अज्ञात बदमाश उनके घर में पीछे की खिड़की की जाली काटी और अंदर घुसे तथा दूसरी मंजिल पर बने कमरे में घुसकर अलमारी में रखे एक लाख रुपए नगदी सहित सोने की चेन, अंगूठी, झुमकी, चांदी के सिक्के सहित 4 लाख के जेवर चुरा लिए। इसके अलावा बदमाशों ने चार अलमारी के ताले तोड़े और पूरी तरह सामान बिखेर दिया।



    बदमाश जब वारादात कर रहे थे, इस दौरान परिवार को भनक तक नहीं लगी। बदमाश घर से बाहर आए और घर के बाहर खड़ी कार भी साथ ले गए। आज सुबह जब सतीश पाटीदार की माता सुमन पाटीदार जागी और घर से बाहर आने के लिए दरवाजा खोला तो दरवाजा बाहर से बंद मिला। इस पर वे मकान के पिछले हिस्से का दरवाजा खोलने गई तो खिड़की की जाली गायब दिखी। इस पर उन्होंने शोर मचाया तो परिवार के अन्य लोग आ गए और उन्होंने कमरे में देखा तो दो कमरों में रखी 4 आलमारियाँ खुली पड़ी थीं और घर का पूरा सामान बिखरा मिला। अलमारी में रखे 1 लाख रुपए नगदी सहित 4 लाख से ज्यादा के सोने-चांदी के जेवर गायब मिली। परिवार के लोग घर से बाहर निकले तो वहाँ खड़ी कार भी गायब थी। सुबह शोर सुनकर आसपास के रहवासी भी मौके पर आ गए और छत पर जाकर देखा तो वहां का दरवाजा भी खुला मिला जिससे अंदाजा लगाया कि बदमाशों ने पहले घर के मुख्य द्वार का दरवाजा बाहर से बंद किया और पीछे के रास्ते से घर में घुसे और सामान समेटकर छत के रास्ते से नीचे उतरे और इसके बाद कार ले गए। सूचना मिलने के बाद माधवनगर पुलिस सहित फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम मौके पर आ गई थी। सतीश पाटीदार ने बताया कि उनकी कृषि उपज मंडी में पानी की मोटर की दुकान है तथा पूरा परिवार एक साथ रहता है। रात में चोरों ने उनके घर में वारदात की और उन्हें भनक तक नहीं लगी। पाटीदार ने बताया कि उनके यहाँ से 8 लाख से ज्यादा की चोरी हुई है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी देखने के प्रयास किए तो पता चला कि पड़ोस के मकान के सीसीटीवी के तार बदमाशों ने काट दिए थे। उल्लेखनीय है कि परसों रात सेठीनगर के दो मकानों से बदमाश लाखों का सामान चुरा ले गए थे और सीसीटीवी कैमरे में दो बदमाश दिखाई दे रहे थे और पुलिस उनका पता लगा ही रही कि इस बीच कल रात फिर समीप की कॉलोनी में दूसरी बड़ी चोरी की वारदात हो गई। क्षेत्र के लोगों ने आज सुबह बताया कि रात में यहाँ संदिग्ध लोग दिखाई देते हैं और पुलिस की गश्त यहाँ पर बिल्कुल नहीं हो रही है जिसके कारण इस तरह की वारदातें हो रहे हैं। वर्तमान में तेज ठंड का मौसम चल रहा है और सर्दी अधिक होने के कारण रहवासी जल्दी घरों में दुबक जाते हैं जिसका फायदा चोर-उचक्के उठा रहे हैं। रात में कहीं भी पुलिस की गश्त नहीं हो रही है और सड़कों पर सन्नाटा दिखाई देता है। इधर आज सुबह एडिशनल एसपी अमरेन्द्रसिंह ने बताया कि आज से रात्रि गश्त के लिए पुलिस का बल बढ़ाया जाएगा और उक्त वारदातें बाहर से आने वाले चोरों की गैंग कर रही है। इधर क्षेत्र के बदमाशों से भी पूछताछ के लिए धरपकड़ की जा रही है।

    Share:

    माँ बगलामुखी मंदिर में प्रवेश के लिए गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर भक्त

    Tue Dec 7 , 2021
    नलखेड़ा। कोई भी धर्म स्थल में प्रवेश के लिए प्रत्येक भक्त यह प्रयास करता है कि वह पूरी तरह पवित्र होकर ही मंदिर में प्रवेश करें लेकिन विश्व प्रसिद्ध सिद्धपीठ माँ बगलामुखी मंदिर में भक्त चाहकर भी पूरी तरह पवित्र होकर प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं। प्रवेश मार्ग पर भरे नाली के गंदे पानी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved