img-fluid

सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी

April 25, 2022

  • मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

जबलपुर। गोरखपुर थाने में बीती रात स्मृति तिवारी उम्र 40 वर्ष निवासी शिलाकुंज विधुतनगर ने रिपेार्ट दर्ज कराई कि 11 फरवरी को शाम लगभग 7-30 बजे वह अपने पापा सुनील कुमार तिवारी के साथ घर में ताला लगाकर नोयडा उत्तर प्रदेश गयी थी। उसे राजा सिह परिहार निवासी रीवा कालोनी ने मोबाइल से बताया कि आपके घर के अंागन की जाली एवं घर के अंदर ताले टूटे हैं । सूचना मिलने पर उसने गत दिवस शहर आकर देखा तो उसके घर के मेन गेट का दरवाजा अंदर से बंद था। खोलकर मकान के अंदर प्रवेश किया तो मेन गेट का दरवाजा खुला था। अंदर जाकर देखी तो सभी दरवाजों के ताले टूटे थे एवं पीछे तरफ आंगन की जाली कटी थी तथा घर की लकड़ी की आलमारी टूटी हुई थी घर में पीतल की गंगाजली, बड़ा दीपक, चार जोड़ी मंजीरा, लड्डू गोपाल ,कप ट्राफी कप, परात, भगवान की मूर्तियां लौटा कटेारी, प्लेट दिया , चरण, श्रीयंत्र, आरती, तांबे के 2 पाईप, आचमनी, चम्मच, हवन पात्र, 2 नग थाली, 5 नग लौटा, 2 नग कंासे की थाली, 1 कटोरा, गायब था। कोई अज्ञात चोर लगभग 30 हजार रूपये कीमती सामान चोरी कर ले गया है। पुलिस अज्ञात चोर की पतासाजी के प्रयास कर रही है।

Share:

शूकर से टकराकर बाईक चालक ने तोड़ा दम

Mon Apr 25 , 2022
परिजनों से जताई हत्या की आशंका, मझौली थाना क्षेत्र के काकरदेही की घटना जबलपुर। बीती रात मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत काकरदेही तिराहा के पास जंगल की ओर से भटक कर सड़क पर आए शूकर से बाईक की भिड़ंत हो गई । बाईक में दो लोग सवार थे। घटना में एक बाईक सावर दूर जा गिरा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved