महिदपुर। नगर के दशहरा मैदान स्थित स्कूल के भंडारगृह में गत दिनों हुई चोरी के मामले में महिदपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। महिदपुर पुलिस ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए एवं मुखबिर की मदद से महज एक दिन के भीतर करीब 1 लाख 60 हजार रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है जिन्हें न्यायालय में पेश कर दिया गया है। साथ ही स्कूल से चोरी की गई सामग्री को भी अपराधियों के पास से पुलिस ने बरामद की गई है।
महिदपुर थाना टीआई दिनेश भोजक ने जानकारी देते हुए बताया कि महिदपुर नगर के दशहरा मैदान स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 के भंडारगृह से आरोपियों ने स्कूल भवन के पीछे की खिडकी तोड़ अंदर घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था जिसमें आरोपियों द्वारा भंडार गृह में रखे 1 लाख 50 हजार रुपये की किताबों के 19 बंडल चुरा ले गए। साथ ही स्कूल के पाँच पंखे, 9 थाली, 4 धामे, 2 बाल्टी, एक डिब्बा, एक टंकी का ढक्कन सहित करीब 10 हजार रूपये की स्कूल सामाग्री पर हाथ साफ कर गए थे। इस प्रकार आरोपियों द्वारा करीब 1 लाख 60 हजार रूपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। घटना की जानकारी लगने पर महिदपुर जनपद शिक्षा केन्द्र के गजेंद्र सूर्यवंशी ने महिदपुर थाने पर शिकायत दर्ज करवाई थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा,नागदा के सीएसपी व प्रभारी महिदपुर पिंटू बघेल के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठित की गई। आरोपियों को पकडऩे में पुलिस टीम में टीआई दिनेश भोजक, एसआई कुसुम सुमन, हेड कांस्टेबल मांगीलाल मीणा, आरक्षक मोहरसिंह, आदिराम केवट, संतोष शर्मा, रवि जाटव, कमलेश चौहान, धर्मेन्द्र पहाडिया की अहम भूमिका रही।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved