img-fluid

चोरी के आरोपी गिरफ्तार, 5 लाख रुपए का सामान जब्त

  • January 30, 2025

    नलखेड़ा। आगर के समीप एक गांव में दो माह पहले हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी का 5 लाख से अधिक का सामान जब्त किया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इसमें और घटनाओं के खुलासा होने की उम्मीद है।



    थाना प्रभारी श्रीमती शशि उपाध्याय ने बताया कि नलखेड़ा थाने पर ग्राम लटूरी उमठ निवासी बालूसिंह पिता मदनसिंह गुर्जर के यहाँ चोरी की वारदात हुई थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु की थी। इसमें पुलिस को अब सफलता मिली है। पुलिस ने चोरी के आरोप में दोनों आरोपियों इंदरसिंह पिता अनारसिंह गुर्जर एवं जीवन पिता इंदरसिंह गुर्जर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने घर में घुसकर अलमारी से सोने-चांदी के आभूषण चोरी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी गए सोने-चांदी के आभूषण, जिनमें गलसरी, बाजूबंद, कमरबंद, चुटकियां और पायजब आदि शामिल हैं, बरामद किए।

    Share:

    तेजाजी महाराज के जन्मोत्सव पर निकले चल समारोह का स्वागत किया

    Thu Jan 30 , 2025
    महिदपुर। सत्यवीर तेजाजी महाराज के जन्मोत्सव पर महिदपुर में जाट समाज के सामाजिक चल समारोह में अतिथियों और जाट समाज के परिवारजनों का स्थानीय आम्बेडकर चौक पर विधायक दिनेश जैन बोस मित्रमंडल द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया। चल समारोह का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया तथा सम्मिलित वरिष्ठ समाजजनों का साफा पहनाकर पुष्प मालाओं से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved