
नलखेड़ा। आगर के समीप एक गांव में दो माह पहले हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी का 5 लाख से अधिक का सामान जब्त किया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इसमें और घटनाओं के खुलासा होने की उम्मीद है।
थाना प्रभारी श्रीमती शशि उपाध्याय ने बताया कि नलखेड़ा थाने पर ग्राम लटूरी उमठ निवासी बालूसिंह पिता मदनसिंह गुर्जर के यहाँ चोरी की वारदात हुई थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु की थी। इसमें पुलिस को अब सफलता मिली है। पुलिस ने चोरी के आरोप में दोनों आरोपियों इंदरसिंह पिता अनारसिंह गुर्जर एवं जीवन पिता इंदरसिंह गुर्जर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने घर में घुसकर अलमारी से सोने-चांदी के आभूषण चोरी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी गए सोने-चांदी के आभूषण, जिनमें गलसरी, बाजूबंद, कमरबंद, चुटकियां और पायजब आदि शामिल हैं, बरामद किए।