इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में भी लौटेगी अब सिनेमाघरों की रौनक


कोरोना मरीजों की संख्या रह गई सीमित… केन्द्र की नई गाइडलाइन के बाद स्वीमिंग पुल सहित अन्य गतिविधियां भी होंगी शुरू
इंदौर। कोरोना संक्रमण की दर लगातार इंदौर में घटती जा रही है। बीते 24 घंटे में भी मात्र 18 नए मरीज ही सामने आए। वहीं केन्द्र सरकार ने भी जो नई गाइडलाइन सिनेमा हॉल से लेकर स्विमिंग पूल के लिए जारी की है, उससे इंदौर में भी बंद पड़ी गतिविधियां शुरू होंगी। लम्बे समय से सिनेमाघर भी बंद रहे हैं, उनमें भी अब रौनक लौटेगी और स्विमिंग पूल भी शुरू हो सकेंगे। शहर में वैक्सीनेशन भी लगातार हो ही रहा है और लोगों को भी उम्मीद है कि आने वाले कुछ समय में उन्हें भी आसानी से वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी। अभी तक इसके बड़े दुष्परिणाम भी सामने नहीं आए हैं और धीरे-धीरे लोगों में भरोसा भी लौट रहा है। केन्द्र की गाइडलाइन के मुताबिक शासन भी अब नए सिरे से सिनेमा हाल, स्वीमिंग पुल सहित अन्य गतिविधियों के लिए आदेश जारी करेगा, जिसके आधार पर जिला कलेक्टर द्वारा अनुमतियां दी जाएंगी। आने वाले दिनों में बड़ी फिल्मों के प्रदर्शन के साथ मल्टीफ्लेक्स और सिंगल स्क्रीन सिनेमा में लोगो ंकी भीड़ फिर से नजर आ सकती है। अभी तो किसी बड़ी फिल्म के प्रदर्शन न होने के चलते गिनती के ही दर्शक पहुंच रहे हैं।


केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को कोविड-19 संबंधी नए दिशा-निर्देश के तहत सिनेमा हॉल और थियेटरों को ज्यादा क्षमता के साथ संचालन जारी रखने की अनुमति दे दी, वहीं स्विमिंग पूल को भी सबके लिए खोलने की मंजूरी दे दी गई है। यह नए दिशा-निर्देश एक फरवरी से लागू होंगे। इसके मुताबिक राज्यों के भीतर या एक राज्य से दूसरे राज्य में आवागमन पर किसी तरह की पाबंदी नहीं होगी। इसके लिए किसी तरह की अनुमति लेने की भी जरूरत नहीं होगी। सामाजिक, धार्मिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक जमावड़े को हॉल में अधिकतम 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की पहले ही अनुमति दी जा चुकी है। बंद जगहों पर 200 लोगों तक की अनुमति होगी। दिशा-निर्देश में कहा गया, ‘संबंधित राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की एसओपी के हिसाब से अनुमति दी जाएगी। सिनेमा हॉल और थियेटरों को अधिकतम 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई थी। अब वे ज्यादा क्षमता के साथ काम कर सकेंगे। इसके लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय, गृह मंत्रालय के साथ परामर्श कर संशोधित एसओपी जारी करेगा।’ खिलाडिय़ों के लिए स्विमिंग पूल को पहले ही अनुमति दे दी गयी थी। अब सभी के लिए इसे खोलने की अनुमति दी गयी है। युवा और खेल मामलों का मंत्रालय, केंद्रीय गृह मंत्रालय के साथ परामर्श कर इसके लिए संशोधित मानक संचालन प्रकिग्रया जारी करेगा। कारोबारी प्रदर्शनी की अनुमति पहले ही दी जा चुकी है। अब सभी तरह की प्रदर्शनी की अनुमति होगी। इसके लिए वाणिज्य विभाग, केंद्रीय गृह मंत्रालय के साथ परामर्श कर एसओपी जारी करेगा। मार्च के अंतिम हफ्ते से ही जब देश में कफ्र्यू-लाकडाउन लागू किया गया, उसके साथ इंदौर में भी सिनेमा घरों की गतिविधियां बंद हो गई थी। 1 जून से अनलाक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद धीरे-धीरे गतिविधियों को अनुमति दी जाने लगी। वहीं पिछले दिनों ही सिनेमा घरों को अनुमति मिली, मगर 50 फीसदी क्षमता के साथ ही यह अनुमतियां दी गर्इं।


कुछ सिनेमा घर और मल्टीफ्लेक्स खुले भी, मगर दर्शकों की संख्या बहुत कम रही, क्योंकि किसी भी बड़ी फिल्मों का प्रदर्शन नहीं हुआ। कुछ पुरानी फिल्मों के अलावा साउथ की धूम मचाने वाली फिल्म मास्टर का प्रदर्शन किया गया, मगर इंदौर में उसको भी अधिक दर्शक नहीं मिल सके। इधर कई फिल्में और वेब सीरिज ओटीटी प्लेटफार्म पर ही लगातार रिलीज की जा रही है, जिसके चलते लोग घरों में ही मनोरंजन कर रहे हैं। मगर अब कोरोना की रफ्तार लगातार घटने और बेहतर इलाज के साथ वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद लोगों में भी भरोसा लौट आया और वे सभी तरह कीगतिविधियों में हिस्सा लेने लगे हैं, जिसके चलते अब सिनेमा घर संचालकों को भी उम्मीद है कि रौनक लौट आएगी। शहर में सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर गिनती के बचे हैं, लेकिन शापिंग मॉलों में मौजूद मल्टीफ्लेक्स में ही ज्यादातर लोग फिल्म देखना पसंद करते रहे हैं। अब इनमें भी धीरे-धीरे लोग आने लगेंगे।

Share:

Next Post

Virat Kohli और Tamannaah Bhatia को केरल HC का नोटिस

Thu Jan 28 , 2021
मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) लीगल पचड़े में फंसते दिखाई दे रहे हैं। एक ऑनलाइन रम्मी गेम (Online Rummy Game) ने दोनों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। केरल हाईकोर्ट की तरफ से विराट कोहली, तमन्ना भाटिया और अजु वर्गीज (Aju Varghese) को ऑनलाइन […]