नागदा। पिछले दिनों चोरी हुई बुलेट मोटरसायकल को वापस लेने पहुँचे युवकों के साथ जमकर मारपीट की गई और उन्हें लूट लिया गया। गाँव में उन्हें घेर लिया गया जब दोस्त और परिजन पहुंचे तो लेन-देन के बाद छोड़ा गया। रात में शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है। गुलाबबाई कॉलोनी निवासी लहरी परिवार के यहाँ से पिछले दिनो बुलेट मोटरसायकल चोरी हो गयी थी, जिसकी रिपोर्ट नागदा थाने पर की गई। चोरी के बाद परिवार ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य लोगों के माध्यम से गाड़ी ढूँढने का प्रयास किया। किसी माध्यम से पता चला की मोटरसायकल बुलेट आलोट के समीप किसी गाँव में है और लेंन देंन कर वापस लाया जा सकता है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर लालू लहरी अपने अन्य मित्रों के साथ गाड़ी वापस लेने आलोट के समीप गाँव पहुँचा। सम्भवत: लेनदेन की बात नहीं जम पाने के कारण न केवल युवकों के साथ मारपीट की गई बल्कि उनके महँगे मोबाइल भी छनी लिए। दोपहर में गए युवक जब शाम तक नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई। सम्पर्क करने पर गाँव में ही घेर लिए जाने की बात पता चली। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नागदा से फिर कुछ मित्र आलोट के समीप उक्त गाँव पहुँचे और लेनदेन के बाद ही उन्हें छोड़ा गया और वे बीती रात करीब दो बजे अपने घर पहुँचे। जानकारी यह भी मिली की चोरों ने बुलेट नहीं लौटाई और युवकों के महँगेमोबाइल भी रख लिए।
पुलिस तक नहीं पहुँचा मामला
घटना के बाद सुबह खबर लिखे जाने तक कोई शिकायत थाने तक नहीं पहुँची। पूरे मामले में कंजरों की गैंग का ही हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। गत दिनों पुलिस ने भी कंजरों की गतिविधियों को देखते हुए कुछ कदम उठाए थे जो वर्तमान परिस्थितियों में नाकाफी नजर आ रहे हैं। थानाप्रभारी श्यामचंद्र शर्मा ने बताया कि अभी इस मामले की कोई शिकायत नहीं मिली है। चोरी हुई बुलेट गाड़ी के देवास के पास होने की जानकारी पुलिस जाँच में सामने आई है। युवकों के साथ हुई घटना की जाँच करवाकर सख्त कदम उठाए जाएँगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved