• img-fluid

    सांवरियाजी दर्शन करने गए उज्जैन के युवकों की रात डेढ़ बजे मंदसौर के समीप कार ट्राले से टकराई..तीन की दर्दनाक मौत

  • May 16, 2023

    • एक घायल-मक्सीरोड क्षेत्र के चार युवक कल रवाना हुए थे दर्शन करने के लिए-क्षेत्र में मातम फैला

    उज्जैन। मक्सी रोड निवासी चार युवक कल रात कार से राजस्थान के सांवरिया सेठ के दर्शन करने के लिए रवाना हुए थे। देर रात उनकी कार मंंदसौर के समीप मुल्तानपुरा इलाके में पहुँची थी, इसी दौरान रोड पर खड़े ट्राले में उनकी कार जा घुसी और दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इंदौर अस्पताल भर्ती करवाया गया है। मंदसौर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हुंडई कंपनी की नीले कलर की कार देर रात ट्राले से टकरा गई। दुर्घटना में घटनास्थल पर ही तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल को इंदौर रात में ही भेजा गया। यह एक्सीडेंट मंदसौर के मुल्तानपुरा पुलिस चौकी क्षेत्र का है। घटना के बाद पता लगाने पर ज्ञात हुआ कि ये सभी युवक उज्जैन के मक्सी रोड के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार गाड़ी में मिले कागजात और युवकों के पास मिले पर्स में रखे कागजात के आधार पर उनकी पहचान रात में ही हो गई।


    पुलिस ने रात में ही उज्जैन निवासी परिजनों को सूचना दे दी जिसके बाद मृतकों के परिवारों में हड़कंच मच गया। सूचना के बाद चारों युवकों के परिजन मंदसौर पहुंच गए थे। मंदसौर थानाप्रभारी जितेन्द्र पाठक ने बताया कि चारों युवक हुंडई की आई 20 कार से यहाँ आए थे और सड़क पर खड़े ट्राले क्रमांक आर.जे. 09-जीबी 6379 में जा घुसे। दुर्घटना में मौके पर ही संजय उर्फ अजय पिता संतोषसिंह राणा उम्र 22 साल, विजय सिंह उर्फ नोडी पिता कमलसिंह चौहान उम्र 24 और रितिक गिरिया उम्र 27 साल की मौत हो गई। जबकि उनका एक अन्य साथी लकी पिता अनिल धाकड़ गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे तत्काल इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक तीनों युवक एडवांस कॉलेज के छात्र हैं। परिजनों ने बताया कि चारों दोस्त रात में सांवरियाजी और खाटू श्याम के दर्शन के लिए रवाना हुए थे लेकिन रास्ते में हादसे में जान चली गई। आज सुबह तीनों का मंदसौर में ही पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए। दोपहर तक तीनों के शवों को यहाँ लाया जाएगा और उज्जैन में उनका अंतिम संस्कार होगा। तीनों युवक मक्सीरोड स्थित निमनवासा के रहने वाले हैं और रात से ही उनकी मौत की सूचना के बाद क्षेत्र में शोक छाया हुआ है।

    Share:

    नल कनेक्शनों को वैध होने पर कालोनीवासियों ने किया स्वागत

    Tue May 16 , 2023
    उज्जैन। एक और जहां शहर में अवैध नल कनेक्शनों को लेकर पीएचई विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है वही शहर की एक कॉलोनी ऐसी भी है जहां पर एक साथ 45 नल कनेक्शनों को वैध करने की कार्रवाई की गई। इस कॉलोनी के रहवास संघ के पदाधिकारियों ने पीएचई कर्मियों का स्वागत किया। उल्लेखनीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved