भोपाल। बैरसिया इलाके में पिछले दिनों बारात में आए युवक ने नाबालिग के साथ ज्यादती की। इसके बाद उसे किसी को कुछ भी न बताने के लिए धमकी दी। पिछले दिनों परिजनों को जब नाबालिग के गर्भवती होने की बात पता चला तो उन्होंने मामले की शिकायत निशातपुरा थाने में कर दी। चूंकि ज्यादती बैरसिया थानाक्षेत्र में हुई थी इसलिए प्रकरण को जीरो पर कायम कर बैरसिया थाने भेज दिया गया। बैरसिया पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 15 वर्षीय नाबालिग पंचवटी कॉलोनी के पास रहती है। मई के महीने में वह अपने एक रिश्तेदार की शादी में बैरसिया थानाक्षेत्र में गई थी। रिश्तेदार के घर में लड़की की शादी थी। हर्राखेड़ा से बारात आई थी। लॉकडाउन के दौरान परमीशन लेकर सीमित संख्या में ही बाराती आए थे। इन बारातियों में हल्के पासवान नाम का युवक भी था। वह दुल्हे का नजदीकी रिश्तेदार था। शादी वाले दिन हल्के ने बहला-फुसलाकर नाबालिग के साथ ज्यादती की। हल्के ने नाबालिग को धमकी दी थी कि किसी को कुछ भी बताया तो वह बदनाम कर देगा, इसलिए नाबालिग चुप रही। पिछले दिनों किशोरी की तबियत बिगड़ी तो परिजन उसे लेकर अस्पताल गए। यहां पर उन्हें पता चला कि वह गर्भवती है। परिजनों के पूछने पर किशोरी ने पूरी बात बता दी। किशोरी ने परिजनों के साथ जाकर निशातपुरा थाने में शिकायत कर दी। निशातपुरा पुलिस ने जीरो पर कायमी करने के बाद डायरी बैरसिया थाने भेज दी। अब बैरसिया पुलिस ने हल्के के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हल्के भी भोपाल में ही रहता है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाने की दो टीमें लगाई गई हैं। जल्द हल्के पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।
दहेज में नहीं मिली कार तो दे दिया तीन तलाक
भोपाल। राजधानी में तीन तलाक का मामला मामने आया है। आरोपी पति व ससुराल वाले दहेज में कार व अन्य सामान चहाते थे। मांग पूरी नहीं करने पर महिला को तलाक दे दिया गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपियों की फिलहाल गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
कोहेफि जा थाना पुलिस के मुताबिक 20 वर्षीय महिला ऐयरपोर्ट रोड स्थित एक कालोनी में रहती है। महिला ने शिकायत में बताया कि उसका निकाह 17 अप्रैल 2018 को पीतल नगरी पीरगेट निवासी जायद से हुआ था। शादी के बाद से ही पति,देवर बिलाल और सास दहेज में कार और जमीन की मांग करने लगे। जब उसने बताया कि उसका परिवार इस मांग को पूरा करने में सक्षम नहीं है,तो उसे प्रताडि़त किया जाने लगा। एक अगस्त 2020 को ईद के दिन वह मायके में थी। तभी जायद उसके घर पहुंचा और मकान में निमाज़्ण के लिए दस लाख रुपये मांगे। उसके परिजनों ने इतनी राशि देने में असमर्थता जताई तो जायद ने तीन बार तलाक बोला और उससे बोला कि आज से मेरा तुम्हारे साथ कोई संबंध नहीं है। शनिवार को उसने थाने जाकर शिकायत दर्ज करा दी। आरोपी जायद को गिरफ्तार कर लिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved