img-fluid

नाबालिग को बहला फुसलाकर ले गया युवक, परिजन का पुलिस पर आरोप, मेडिकल भी नहीं कराया

April 26, 2023

इंदौर, विजय मोदी। इंदैर के कनाडिया थाना इलाके (Kanadia Thana area) में 12 साल की बच्ची को बहला फुसलाकर ले जाने का मामला सामने आया है। बच्ची के पिता ने बताया कि दोनों पति पत्नी किसी विवाह समारोह (Marriage Function) में शामिल होने गए थे, रात में रितिक नाम का लड़का घर आया और बच्ची को साथ चलने को कहा। साथ जाने से बच्ची ने मना किया तो आरोपी ने कहा कि उसे उसके पिता ने ही लेने भेजा जा है बच्ची ने पिता से उसकी बात कराने को कहा तो आरोपी ने किसी से फोन (Mobile) पर बात भी करवा दी। जिसके बाद बच्ची उसके साथ जाने को तैयार हो गई।


ईधर विवाह समारोह से लौटे माता पिता ने बच्ची के बारे में पूछा तो उन्हें घटनाक्रम की जानकारी लगी वैसे ही वो बच्ची को ढूंढने निकल पड़े। काफी खोजबीन के बाद पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई। खोजबीन के दौरान किसी परिचित के माध्यम से जानकारी मिली कि बच्ची को रितिक नाम का लड़का लेकर गया है। बच्ची को काफी मशक्कत के बाद रितिक के पास छुड़ाया गया। इस दौरान गुस्साए लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई भी कर दी, इसके साथ ही थाने पर आरोपी को लेकर आए। बच्ची के परिजन का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में ठीक से कार्रवाई नहीं की, न बच्ची का मेडिकल करवाया।

Share:

धूप के अलावा इन 5 फूड भी होता है भरपूर विटामिन डी, हड्डियों को बनाता है मजबूत

Wed Apr 26 , 2023
नई दिल्‍ली । विटामिन डी (Vitamin D) एक फैट-घुलनशील विटामिन है जो हड्डियों और दांतों (bones and teeth) की अच्छी सेहत को बनाए रखने के साथ-साथ इम्यून, दिमाग और नर्वस सिस्टम के काम को सपोर्ट करता है. यह विटामिन शरीर द्वारा उत्पादित किया जाता है, जब आपकी त्वचा सूर्य के प्रकाश के संपर्क में आती […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved