• img-fluid

    बैग में ‘बम’ लेकर थाने पहुंचा युवक, पुलिसकर्मी ने क्‍या कहा जानिए

  • June 14, 2021

    नागपुर। महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर के नंदनवन पुलिस थाने (Nandanvan Police Station) के कर्मचारी उस वक्त स्तब्ध रह गए, जब एक व्यक्ति पुलिस थाना परिसर में एक बैग लेकर दाखिल हुआ और उसने कहा कि जो बैग वह लिए है उसमें ‘बम’ है और वह बैग उसे एक कॉलेज के पास लावारिस हालत में मिला है।
    अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शनिवार शाम की है और व्यक्ति की पहचान राहुल पगाड़े (25) के तौर पर की गई है। पगाड़े ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि पेट्रोल की बोतल और बैटरी की मदद से उसने खुद ही विस्फोटक तैयार किया था और इसका वीडियो उसने यूट्यूब में देखा था।



    एक अधिकारी ने आतंकवाद से इसका कोई भी संबंध होने की आशंका से इनकार किया और कहा कि पगाड़े का विस्फोट लगाने या किसी को नुकसान पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। पगाड़े एक सैलून में काम करता है और शहर के साईबाबा नगर इलाके में किराए के मकान में रहता है। उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है और तीनों बहनों का विवाह हो चुका है।
    वहीं युवक ने बताया कि उसे बम वाला बैग केडीके कॉलेज के पास से मिला, लेकिन उसके बयान से संदेह पैदा हुआ और कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने खुद ही विस्फोटक बनाने की जानकारी दी। पुलिस अधिकारी के अनुसार, पगाड़े ने बताया कि वह डर गया था और उसे समझ नहीं आ रहा था कि विस्फोटक का क्या किया जाए इसलिए वह उसे ले कर पुलिस थाने आ गया. पगाड़े के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

    Share:

    जानिए आज के शुभ मुहूर्त व राहूकाल

    Mon Jun 14 , 2021
    दोस्तों आज का दिन सोमवार (Monday) जो एक पावन दिन है। आज का दिन आपके लिए शुभ और मंगलमय हो इसकी हम कामना करतें हैं , अगर आज के दिन आप कोई शुभ कार्य (good work)करने का सोंच रहें हैं तो हम आपकों बताएंगें की आज शुभ कार्य करने के लिए शुभ मुहूर्त (auspicious times) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved