img-fluid

गली-मोहल्ले के युवा बांटेंगे Electricity Bill, करेंगे उगाही

July 15, 2021

  • मुख्यमंत्री ने ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक में कहा

भोपाल। बिजली बिलों (Electricity Bills) में गड़बड़ी, समय पर रीडिग़ नहीं होने और बिल जारी नहीं होने की शिकायतों के चलते सरकार ने बिल बांटने एवं वसूली के कार्य में बदलाव करने का निर्णय किया है। अब बिजली बिलों (Electricity Bills)  की राशि के संग्रहण का कार्य स्थानीय युवाओं को सौंपा जाए। यह जिम्मेदारी गली-मोहल्ले एवं गांव के युवाओं को सामूहिक रूप से सौंपी जाएगी। यह जिम्मेदारी ट्रांसफार्मर वार सौंपी जा सकती है। अर्जित देयकों पर प्रोत्साहन स्वरूप निश्चित राशि, युवा समूहों को देने की व्यवस्था की जा सकती है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने ऊर्जा विभाग की समीक्षा में यह निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली कंपनियाँ क्वालिटी सेवा दें और पूरी वसूली करें। बिजली चोरी, तार चोरी जैसी घटनाओं पर निगरानी रखी जाए, टोका-टाकी हो और अपराधियों को दंडित किया जाए। इस प्रकार की गतिविधियाँ करने वालों पर यदि तत्काल कार्यवाही नहीं होगी तो चोरी की घटनाएं बढ़ेंगी। मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने कहा कि बिजली आपूर्ती, रख-रखाव, ट्रिपिंग, जले ट्रांसफार्मर बदलने में अकर्मण्यता बर्दाश्त नहीं होगी। जो कर्मचारी कार्यवाही नहीं कर रहे हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि घरों और खेतों को हमें बिजली देनी ही है। चौहान ने कहा कि बिजली चोरी, ट्रांसफार्मर्स के रख-रखाव, तार चोरी और हुकिंग के मामलों में जनता को जोड़ कर कार्य किए जाएं। जन-सामान्य को बिजली आपूर्ति की व्यवस्था के संबंध में जागरूक करना आवश्यक है, जो दोषी हैं उन पर कड़ी कार्यवाही की जाए।

टीम के साथ करें काम
मुख्यमंत्री ने कहा कि संपूर्ण प्रदेश में विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता और निरंतरता सुनिश्चित की जाए। ऊर्जा विभाग का अमला टीम भावना और दायित्व बोध से कार्य करे। ग्राम स्तर तक कार्य संस्कृति में सुधार आवश्यक है।

स्थिति सुधारे पूर्व क्षेत्र कंपनी
मुख्यमंत्री चौहान ने पूर्व क्षेत्र में बिजली आपूर्ती की स्थिति में तत्काल सुधार लाने के निर्देश दिये। राइस मिल और क्रेशरों को विद्युत आपूर्ती के संबंध में व्यवस्था सुधारने, संधारण, कृषि और घरेलू फीडरों से नियमित सप्लाई, शिकायतों के तत्काल निराकरण और संधारण कार्य को तेजी से करने के निर्देश दिये गये।

Share:

Covishield Vaccine की दो डोज के अंतर को कम करने की मांग वाली याचिका दिल्ली हाईकोर्ट में खारिज

Thu Jul 15 , 2021
डेस्क। 50 साल या उससे ऊपर के उम्र के लोगों को कोविशिल्ड वैक्सीन (Covishield) की दो डोज के बीच अंतर को 12 सप्ताह से घटाकर 8 सप्ताह करने की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करने से दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने इंकार कर दिया. याचिकाकर्ता ने 27 मई 2021 को इंग्लैंड […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved