उज्जैन। कल शाम बाईक पर सवार होकर हिंदूवादी संगठन के कई युवा नेता ट्रेजर बाजर स्थित पीवीआर में द कश्मीर फाईल फिल्म देखने पहुँचे। कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचारों पर बनी फिल्म द कश्मीर फाईल को देखने के लिए बजरंगदल और हिंदूवादी संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता बाईकों पर सवार होकर कल शाम ट्रेजर बाजार स्थित पीवीआर सिनेमा में पहुँचे।
उल्लेखनीय है कि उक्त फिल्म का निर्माण विवेक अग्निहोत्री ने किया है और इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों पर किए गए अत्याचारों को फिल्माया गया। उक्त फिल्म ने दो दिन में बेहिसाब कमाई कर ली है और फिल्म को कई राज्यों में टैक्स फ्री किया जा चुका है। युवाओं ने शहर के आम नागरिकों से इस फिल्म को विशेष रूप से देखने की माँग की गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved