बारां: बारां जिले के एक गांव में युवक के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है. युवक को पेड़ से बांधकर पीटा गया. उसे महिलाओं के कपड़े पहनाए गए. इससे भी मन नहीं भरा तो उसके गले में जूतों की माला डाल दी गई. हैरान करने वाली बात ये है कि युवक के साथ इस बर्बरता में उसकी पत्नी भी शामिल थी. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पीड़ित की पत्नी सहित 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है.
युवक के साथ बर्बरता का यह मामला बारां के सदर थाना इलाके के बोरिना गांव का बताया जा रहा है. जिस युवक के साथ मारपीट की गई, उसके भाई पर आरोपियों के परिवार की महिला को भगा ले जाने का आरोप है. इसी मामले में युवक को पेड़ से बांधकर पीटा गया और उसे जूतों की माला पहनाकर बेइज्जत किया गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई. युवक को आरोपियों से छुड़ाया गया.
युवक के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों में पीड़ित की पत्नी भी शामिल है. पुलिस ने इस मामले में पीड़ित की पत्नी सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिसके बाद सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपियों को जेल भेज दिया है. वहीं पीड़ित ने पुलिस को 19 दिन तक बंधक बनाने का आरोप भी लगाया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
बारां सदर थाने के CI छुट्टनलाल के मुताबिक इस मामले में जगमोहन मोग्या ने शिकायत दी है, जिसमें उसने बताया कि बाबूलाल ने कॉल कर पति-पत्नी को बुलाया था. इसके बाद 4 सितंबर को पत्नी सहित अन्य आरोपियों ने उसे कमरे में बंद कर दिया और 22 सितंबर को उसे घर के बाहर पेड़ से बांधकर पीटा गया. उसके साथ बर्बरता की गई. बाद में पीड़ित के जीजा ने समझाकर उसे छुड़वाया, जहां से निकलकर उसके पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved