• img-fluid

    शहर से दोस्त के साथ गये युवक की कुएं में गिरकर मौत

  • January 07, 2022

    • बरेला के सलैया में बीती रात हादसा, जांच में जुटी पुलिस

    जबलपुर। तिलवारा के सगड़ा से अपने दोस्त के साथ उसके ननिहाल सलैया ग्राम घूमने गये युवक की रात्रि करीब 11.30 बजे कुएं में गिरकर संदिग्ध हालत में मौत हो गई। युवक की दुर्घटना का शिकार हुआ या फिर उसके साथ कोई अप्रिय घटना घटित हुई इसकी पुलिस जांच कर रहीं है। पुलिस ने बताया कि देररात युवक के कुएं में गिरने के बाद रात्रि 3 बजे उसका शव निकाला गया है, प्रथम दृष्टया मामला नशे में होने का प्रतीत हो रहा है। बरेला पुलिस ने बताया कि बीत रात में करीब 12.30 बजे सूचना मिली थी कि ग्राम सलैया में एक युवक कुएं में गिर गया है। घटना की सूचना मिलते ही बरेला थाना प्रभारी जितेंद्र यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।


    पुलिस ने कुआं से शव को बाहर निकलवाया और पंचनामा कार्रवाई कर मर्ग कायम करके शव को पीएम के लिए भिजवा दिया है। प्रारंभिक पूछताछ में यह पता चला है कि मृतक ग्राम सगड़ा तिलवारा निवासी 33 वर्षीय रिंकू पटेल है। रिंकू अपने दोस्त मनीष पटेल के साथ ग्राम सलैया आया था, सलैया में मनीष पटेल का ननिहाल है। घटना के बाद से मनीष पटेल गायब है। पुुलिस ने बताया कि सूचना के बाद रात्रि करीब 3 बजे रिंकू का शव कुएं से बाहर निकलवाकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए मामले को जांच में लिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मनीष पटेल के मामा का घर खेत में बना हुआ है। घर के ठीक बाजू में दीवार से सटा हुआ कुआं खुदा है, जिसमें मुंडेर (बाउंड्री वाल) नहीं है।

    प्रथम दृष्टया मामला शराब खोरी का प्रतीत हो रहा है। संभवत: रात में रिंकू व अन्य ने साथ में शराब पी उसी समय वह दुर्घटना का शिकार हुआ होगा, बहरहाल पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच पड़ताल कर रहीं है।
    जितेन्द्र यादव, बरेला टीआई

    Share:

    डम्पर ने बाईक सवार भाई बहन को रौंदा, 1 की मौत

    Fri Jan 7 , 2022
    पनागर के अकॉला सिंगलदीप के समीप हादसा जबलपुर। पनागर के अकॉला सिंगलदीप में अपनी बहन का इलाज कराने जा रहे बाइक सवार भाई को तेज रफ्तार डम्पर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार भाई को सिर में गंभीर चोट आई, जिसकी उपचार दौरान मेडिकल अस्पताल में मौत हो गई, वहीं उसकी बहन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved