विदिशा। बेतवा नदी में जिस युवक के डूबने की सूचना के बाद दो दिन रेस्क्यू ऑपरेशन चला वह भोपाल में घूमता हुआ मिला। युवक बेतवा के किनारे अपनी बाइक और हाफ पैंट छोड़कर गायब हो गया था। इसके बाद परिजन परेशान परेशान थे। इसलिए सोमवार और मंगलवार को होमगार्ड और एसडीआरएफ के जवान कई घंटों तक लगातार नदी में युवक की तलाश करते रहे। मोटर बोट और गोताखोरों की मदद से बेतवा नदी के बढ़ वाले घाट पर युवक की तलाश की गई थी। बुधवार को फिर से सर्चिंग होना थी लेकिन पता चला कि वह भोपाल में घूम रहा है।
इसके बाद वह विदिशा लौट आया। होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट महेश कुमार हनोतिया ने बताया कि पेढ़ी चौराहा निवासी 19 वर्षीय आयुष अग्रवाल रविवार की रात 8 बजे से अपने घर से लापता था। सोमवार की दोपहर में परिवारजनों और पुलिस द्वारा बेतवा नदी में युवक के डूबने की आशंका व्यक्त की गई थी। नदी के किनारे बाइक और कपड़े भी मिले थे। इसको देखते हुए सोमवार से ही होमगार्ड के जवान और गोताखोर उसकी तलाश कर रहे थे। मंगलवार को भी बरसते पानी में लगातार युवक की खोजबीन की गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved