img-fluid

‘कैलाश पर्वत’ से आए युवक ने खुद की ही बाइक में लगाई आग, जानिए वजह

December 26, 2021

सरगुजा। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सरगुजा (surguja)  का एक वीडियो सोशल मीडिया (video social media) पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक (young boy) खुद की बाइक (Bike) में आग लगाकर हाथ तापते दिख रहा है। पुलिस (police) का कहना है कि युवक अपने घर से बाइक (Bike) लेकर निकला था और कुछ दूर जाकर उसने बाइक को आग के हवाले कर दिया। हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस (police) में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।


घटना गांधीनगर थाना (incident gandhinagar police station) क्षेत्र के सरगवां स्थित मझलीपारा (majlipara)इलाके की है। जहां एक युवक सड़क किनारे खड़े होकर खुद की बाइक में आग लगाकर हाथ ताप रहा था। जब सड़क से गुजर रहे लोगों ने उससे पूछा कि उसने बाइक को आग क्यों लगा दी तो उसने कहा कि उसे ठंड लग रही थी। इस पर जब लोगों ने उससे पूछा कि वह कहां से आया है? तो उस सिरफिरे युवक ने बताया कि वह कैलाश पर्वत से आया है! उसने बताया कि उसका दिल टूट गया है। हैरानी की बात ये ही कि युवक बाइक में आग लगाने के बाद आराम से वहीं खड़ा रहा, जबकि बाइक में आग से धमाका होने का भी खतरा था लोगों ने उससे जलती बाइक से दूर रहने को कहा तो भी उसने किसी की बात नहीं सुनी और आराम से वहीं खड़ा रहा।

घटना का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।युवक की पहचान दिनेश विश्वकर्मा के रूप में हुई है जो कि गांव परसा का निवासी है। युवक ने बाइक में आग क्यों लगाई, यह अभी तक साफ नहीं हो सका है। हालांकि इस मामले में किसी प्रकार की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

Share:

PM मोदी मंगलवार को कानपुर मेट्रो खंड, बीना-पनकी परियोजना का करेंगे उद्घाटन

Sun Dec 26 , 2021
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 28 दिसंबर को कानपुर मेट्रो रेल (Kanpur Metro Rail)  परियोजना के पूर्ण खंड और बीना-पनकी (Block and Bina-Panki) मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन परियोजना (Multiproduct Pipeline Project) का उद्घाटन (Inauguration) करने के लिए कानपुर (Kanpur) का दौरा करेंगे। (PMO) कार्यालय ने रविवार को यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री भारतीय […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved