img-fluid

युवक को घर में घुसकर पीटा, पड़ोसियों के घर किया पथराव

May 14, 2022

  • घमापुर सिद्धबाबा क्षेत्र में आधी रात को वारदात

जबलपुर। घमापुर थाना क्षेत्रातंर्गत सिद्धबाबा वार्ड गोपाल होटल के समीप कुछ तत्वों ने बीती आधी रात को जमकर उत्पात मचाया। आरोपियों ने एक घर में घुसकर युवक की लाठी, डंडो से पिटाई शुरु की, इसके बाद पथराव शुरु कर दिया। इतना ही नहीं नशे में धुत्त उपद्रवियों ने पड़ोसियों के घरों को भी अपना निशाना बनाते हुए जमकर पथराव किया, जिससे उनके घरों के गेट व खिड़कियां टूट फूट गई। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है। पुलिस ने बताया कि सिद्धबाबा वार्ड गोपाल होटल के समीप निवासी 22 वर्षीय आदर्श कठोरिया ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह चायशाय बार में मैनेजर है।


बीती रात करीब 1 बजे अपने काम से घर वापस लौट रहा था। रास्ते में कान्हा रजक के पान के टपरे के पास दीपक रजक खड़ा था, जो उसे देखकर अनर्गल बाते करने लगा, जिसके बाद वह अपने घर आ गया। उसके पीछे-पीछे दीपक अपने भाई राज रजक, साथी गुल्लू व अन्य के साथ उसके घर के अंदर घुस आया और गालीगलोज करने लगा। उसने विरोध किया तो रॉड व डंडे से मारपीट शुरु कर दी। उसकी मॉ ने बीच बचाव किया आरोपी पत्थर बरसाने लगे, इतना ही नहीं पड़ोस के चार-पांच घरों पर भी पथराव कर दरवाजे खिड़की तोडफ़ोड़ दिये। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।

Share:

फिर गिरा निर्माणाधीन स्कूल का छज्जा, बालक गंभीर

Sat May 14 , 2022
बेलखेड़ा का मामला, छ: माह पूर्व एक बालक की चली गई थी जान जबलपुर। बेलखेड़ा में निर्माणाधीन स्कूल लोगों के लिये मुसीबत बनता जा रहा है। छ: माह पूर्व स्कूल का एक बड़े हिस्सा धाराशायी होने से जहां एक बालक की मौत हो गई तो वहीं बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह स्कूल की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved