img-fluid

INDORE : चाकूबाजी में घायल दोस्त को कमरे पर लाकर रातभर सोया रहा युवक, मौत

October 07, 2021

इंदौर।  नशा (Drugs) कर लौट रहे दो दोस्तों ( friends) में से एक दोस्त को ओवर टेक करने वाले बदमाशों ( miscreants) ने चाकू (Knife) मार दिया। घायल (injured) दोस्त को उसका साथी कमरे पर ले गया और सुला दिया और सुबह उसकी मौत हो गई। हमलावरों में दो युवक और एक युवती का नाम सामने आ रहा है।


लसुडिय़ा टीआई इंद्रमणि पटेल (Lasudia TI Indramani Patel) ने बताया कि महालक्ष्मी नगर एमआर-3 (Mahalaxmi Nagar MR-3) पर रहने वाले देवांश (Devansh) की खून से सनी लाश उसके कमरे में मिली। देवांश के साथी सतीश (Satish) ने सुबह 10 बजे पुलिस को फोन लगाकर इस बारे में सूचना दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो सतीश ने बताया कि रात को मैं और देवांश नशा कर लौट रहे थे तभी एक अन्य बाइक पर सवार दो युवक और एक युवती ने हमें ओवर टेक किया। युवक कहने लगे कि इस युवती को उसके घर छोडक़र आओ लेकिन हम राजी नहीं हुए तो उनमें से एक ने चाकू (Knife) निकालकर देवांश की पीठ में घोंप दिया और भाग गए। इसके बाद मैं देवांश (Devansh) को अपने कमरे में लेकर गया और उसे सुला दिया। सुबह उठकर देखा तो उसके शरीर में कोई हलचल नहीं थी। टीआई इंद्रमणि पटेल (TI Indramani Patel) का कहना कि यह तो साफ है कि हत्या हुई है लेकिन सतीश (Satish) जो कहानी बता रहा है उसमें कहीं विरोधाभास आ रहे हैं जिसके चलते मामला संदिग्ध लग रहा है। देवांश की हत्या किसने की सतीश से एक बार फिर पूछताछ (interrogation) के बाद ही साफ होगा।

Share:

नवरात्र के पहले दिन कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़े, बीते 24 घंटे में सामने आए 22,431 नए केस

Thu Oct 7 , 2021
नई दिल्ली। नवरात्रि के पहले दिन कोरोना (Corona) के आए नए मामलों (new cases) ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना के दैनिक मामले फिर से 20 हजार के पार हो गए हैं। बीते 24 घंटे में 22 हजार से ज्यादा नए मामले आए हैं, जबकि 318 लोगों ने अपनी जान गंवाई। वहीं, 24 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved