बेगूसराय। सात समंदर पार फ्रांस की एक लड़की (French girl) अपने सच्चे प्यार (True love) की खातिर बिहार (Bihar) के बेगूसराय (Begusarai) तक पहुंच गई (Reached) और पूरे हिंदू रीति-रिवाज (Hindu customs) के साथ सात जन्मों का साथ निभाने के वादे के साथ अपने प्रेमी के संग सात फेरे लिए (Got married) । अब यह शादी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
दरअसल, फ्रांस के पेरिस की रहने वाली मैरी लौर हिरल करीब छह साल पहले भारत घूमने आई थी और उसी दौरान टूरिस्ट गाइड का काम कर रहे राकेश को अपना दिल दे बैठी। इसके बाद तो उनके दिल में राकेश और भारत दोनों ने जगह पा ली।
बेगूसराय के कटहरिया गांव निवासी रामचंद्र साह के पुत्र राकेश उस समय दिल्ली में रहकर टूरिस्ट गाइड का काम करते थे। इसी दौरान दोनों के बीच मुलाकात हुई थी। इसके बाद मैरी भले ही अपने देश चली गई हो, लेकिन दोनों के बीच बातें होती रहीं और फिर दोनों ने फोन पर ही प्यार का इजहार भी कर दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved