img-fluid

मंगलनाथ पुल से सुबह युवक कूद गया और लोग देखते ही रह गए

October 25, 2021

  • सूचना के बाद पुलिस पहुँची और तैराकों की मदद से उसकी लाश को बाहर निकाला गया

उज्जैन। आज सुबह मंगलनाथ पुल से एक युवक ने छलांग लगा दी और वह डूब गया। सुबह आत्महत्या का यह नजारा कई लोगों ने देखा लेकिन कोई बचा न सका। पुल के नीचे शिप्रा गहरी है तथा उसकी लाश निकली। मृतक कृषि उपज मंडी में काम करता था। चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने बताया कि आज सुबह साढ़े 7 बजे के करीब एक युवक मंगलनाथ पुल पर पहुँचा और वह कूदने की कोशिश करने लगा जिस पर वहाँ मौजूद लोगों ने उसे रोकने के लिए आवाज लगाई लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी और सीधे पानी में छलांग लगा दी। यह देख लोगों की वहाँ पर भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचना दी।



सूचना मिलते ही पुलिस वहाँॅ आ गई और तैराकों की मदद से युवक के शव को पानी से बाहर निकाला गया। सहायक उपनिरीक्षक गौतम ने बताया कि कुछ देर में ही युवक की पहचान पटेल नगर निवासी शिवम पिता मुकेश कुमावत के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि उसके पिता मुकेश कुमावत ने वहाँॅ पहुँचकर उसकी पहचान की। उन्होंने बताया कि किसी बात पर आज सुबह उन्होंने फटकारा था जिसके बाद वह घर से चला गया और पानी में डूब गया।

Share:

Oh My God की महाकाल में Shooting के लिए किराया लिया गया 5 हजार रुपए रोज

Mon Oct 25 , 2021
मंदिर समिति को अक्षय कुमार की फिल्म से 40 हजार रुपए मिले-फूल सामग्री वालों को 1 हजार रुपए प्रतिदिन उज्जैन। महाकाल मंदिर में शिव के ऊपर आधारित अक्षय कुमार की फिल्म की शूटिंग से न केवल मंदिर परिसर चर्चा में आया बल्कि इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। शहर के विकास को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved