• img-fluid

    गोलीकांड में घायल युवक ने तोड़ा दम, गोली मारने वाला घर पर ताला लगाकर भागा

  • February 09, 2023

    इन्दौर। रेलवे स्टेशन परिसर (Railway station premises) में कल हुए एक गोलीकांड (shootout) में घायल युवक की आज सुबह एमवाय अस्पताल (MY hospital) में मौत हो गई। अब ये मामला हत्या में बदल गया है, वहीं पुलिस ने आरोपी की तलाश में उसके घर पर छापा मारा तो वहां ताला लटका मिला। बताया जा रहा है कि पूरे परिवार के साथ कातिल फरार हो गया है।


    मिली जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन परिसर (Railway station premises) में कल उस समय सनसनी फैल गई थी, जब एक तरफा प्यार में पागल हुए एक सिरफिरे राहुल यादव ने सेन्ट्रल माल स्थित काल सेंटर में काम करने वाली युवती मोनिका यादव निवासी गौरी नगर पर गोली चलाई थी, लेकिन गोली उसे न लगते हुए बीचबचाव में आए उसके दोस्त संस्कार पिता पवन वर्मा 21 वर्ष निवासी जबरन कालोनी को सिर में लग गई थी, जिसके कारण उसे गंभीर अवस्था में एमवाय में भर्ती कराया गया था, जहां सुबह 7 बजे उसकी मौत हो गई। जीआरपी थाना प्रभारी सुरेश हतकर ने बताया कि रात को पुलिस ने आरोपी राहुल के घर और उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी थी, लेकिन घर पर ताला लगा मिला। लगातार उसकी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि जिस युवती पर राहुल ने गोली चलाई थी, उससे वह एक तरफा प्यार करता था और उसके पीछे कई दिनों से लगा हुआ था। कल भी जब वो काल सेंटर से लौट रही थी, तब भी राहुल ने उसे रोका और शादी करने की जिद करने लगा, जिस पर मोनिका ने कहा कि मैं तुझसे शादी नहीं करूगी, तेरे पास क्या हैम कमाता तक नहीं है। जिस पर राहुल गुस्से में आ गया था और उसने उसकी कनपटी पर पिस्टल तान दी थी और इसी बीच संस्कार बीचबचाव में आया तो उसने उस पर गोली चला दी।

    Share:

    ग्लेशियर झीलों के फटने से मंडराया बाढ़ का खतरा, भारत में 30 लाख लोगों का जीवन संकट में

    Thu Feb 9 , 2023
    नई दिल्ली। दुनियाभर में ग्लेशियर तेजी से पिघल रहे हैं, इसके कारण झीलों के फटने से बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। नेचर कम्युनिकेशंस पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार, ग्लेशियर झीलों (हिमनद झीलों) के कारण भारत में 30 लाख और दुनिया भर में 1.5 करोड़ लोगों का जीवन संकट में है। ब्रिटेन के न्यूकैसल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved