इन्दौर। एक युवक (young man) ने दोस्त ( friend) के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस (Police) मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। अन्नपूर्णा पुलिस ने बताया कि गुरु शंकर नगर में प्रदीप (Pradeep Rawat) पिता राजूसिंह रावत ने फांसी लगाकर जान दे दी।
प्रदीप मूल रूप से कुक्षी के पास के एक गांव का रहने वाला था। वह पहले किराए से चितावद में किसी होस्टल में रहता था। गुरु शंकर नगर में उसका दोस्त रहता है, जहां उसने फांसी लगाई। प्रारंभिक पड़ताल में यह बात सामने आ रही है कि प्रदीप की किसी यातायात महिला पुलिसकर्मी से सगाई हो गई थी। प्रदीप ने एकाएक यहां आकर फांसी क्यों लगाई यह रहस्य अभी खुला नहीं है। पुलिस की आगे की जांच में सारी स्थिति साफ हो जाएगी। अन्नपूर्णा पुलिस उसके परिजन के बयान ले रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved