ग्वालियर। ग्वालियर शहर (Gwalior city) के जनकगंज गोल पहाड़िया सामुदायिक भवन (Janakganj Gol Paharia Community Hall) में संचालित स्कूल में गुरुवार दोपहर बब्लू नामक युवक (young man named bablu) ने कैंचीदार शटर (scissor shutter) में सिर डालकर झांकने का प्रयास किया। इस दौरान उसका सिर शटर में फंस गया, जिससे युवक चीखने-चिल्लाने लगा। चीख सुनकर मौके पर लोग जमा हो गए। लोगों ने पहले अपने स्तर पर युवक के सिर शटर से निकालने का प्रयास किया। काफी देर तक गर्दन बाहर नहीं निकली तो पुलिस और अन्य लोगों ने चैनल गेट को काटकर युवक की गर्दन बाहर निकाली।
बब्लू ने स्कूल में झांकने के लिए अपनी गर्दन को लोहे के चैनल गेट में डाल दिया। उसकी गर्दन उस समय तो घुस गई लेकिन जब वह बाहर निकलने लगा तो गर्दन फंस गई। काफी कोशिश के बाद भी जब गर्दन (Neck) बाहर नहीं निकली तो बब्लू ने शोर मचाया। शोर सुनकर लोग वहां पहुंचे तो युवक को चैनल गेट (channel gate) में फंसा देखकर वीडियो बनाने लगे लेकिन उसकी गर्दन पर किसी का ध्यान नहीं गया। जब उसने रोते हुए गर्दन फंसने की बात कही तब स्कूल वालों ने पुलिस को बुलाया।
बताया गया है कि बबलू स्मैक और अन्य नशीले पदार्थ (narcotics) का आदी है। उसकी गर्दन फंसने की सूचना पर जनकगंज पुलिस भी वहां पहुंची तो उसने भी युवक के नशेड़ी होने की बात कही। उसकी चैनल गेट में फंसी गर्दन को बाहर निकालने के लिए कैंची से गेट को काटा गया। इसके बाद युवक की गर्दन बाहर आई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved