इंदौर। मुखबिर की सूचना के आधार पर घेराबंदी के बाद एसटीएफ की टीम ने युवक को पकड़ा है। इसके बाद युवक एसटीएफ की टीम को नकली नोट छापने के कारखाने तक ले गया। कारखाना एक घर में चल रहा था।
एसटीएफ एसपी मनीष खत्री ने बताया कि बीते दिनों सूचना मिली थी कि बड़वाह की तरफ से पल्सर बाइक पर सवार होकर एक युवक इंदौर की और आ रहा है। उसके पास नकली नोट है। जिसे पकड़ने के लिए टीम लगाई। टीम ने चोरल स्थित वृंदावन ढाबा पर उसे नाश्ता करते पकड़ा। उसकी पल्सर बाइक में रखे नकली नोट भी जप्त किए। उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उक्त नोट खरगोन जिले के बेड़ियां में ड्रीम सिटी में छप रहे हैं। पुलिस विशाल को लेकर ड्रीम सिटी पहुंची यहां विशाल से ही उस घर का दरवाजा खटखटवाया जहां नोट छाप रहे थे। अंदर बैठे लोगों ने दरवाजा खोला तो एसटीएफ की टीम अंदर घुस गई। यहां एक कलर प्रिंटर के माध्यम से नकली नोट छापे जा रहे थे। करीब दो लाख के नोट तो मौके से ही पकड़े गए।आरोपी इससे पहले कई नोट बाजार में खफा चुके हैं। मौके से धार जिले के रहने वाले करण और उज्जैन के रहने वाले आशीष और पवन को भी गिरफ्तार किया उनसे पूछताछ की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved