भोपाल। 12 नंबर की पीसी नगर मल्टी में रहने वाले युवक ने बीती रात ट्रेन से कटकर जान दे दी। खुदकुशी से पहले युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को कॉल कर आज के बाद कॉल और बात नहीं करने की बात कही। इसके बाद में एक दोस्त को कॉल कर बताया कि जल्दी मिलने आ बहुत जरूरी बात बताना है। वहीं दूसरे दोस्त को कॉल कर उसने गालियां दीं। इससे पहले वह मां से विवाद कर घर से निकला था। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार अनीष पंवार पुत्र प्रताप पंवार 20 साल निवासी 12 नंबर मल्टी पीसी नगर बाबा इलायची कंपनी में सैल्स का काम देखता था। वह 12 वीं कक्षा तक पढ़ा था। उसके पिता सेंट्रिंग का काम करते हैं। परिवार में उसका बड़ा भाई मनीष पंवार और छोटा भाई विनीत पंवार है। उसकी बहन दिपीका की शादी हो चुकी है। मृतक के पिता के ममेरे भाई (चाचा)राजतिलक निहाले ने बताया कि अनीष शनिवार को घर से महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन जाने का बोलकर निकला था। उसने बताया था कि दोस्तों के साथ जा रहा है।
हालांकि परिजन उसे भेजने को राजी नहीं थे। इसके बाद भी वह चला गया था, हालांकि उसकी ट्रेन छूट गई। तब वह दोस्त के रूम पर रुक गया। रविवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे घर लौटा। उसने मां से दोबारा उज्जैन जाने की बात कही। मां ने जाने के लिए मना कर दिया। इस बात को लेकर मां से बहसबाजी कर शाम के समय घर से निकल गया। इसके बाद में उसने कई दोस्तों को कॉल कर गालियां दी। उसके दो दोस्तों ने परिजनों को बताया कि एक को उसने कॉल कर गालियां दी थीं तथा दूसरे से उसने तत्काल मिलने की बात कही। उसने कहा था कि बहुत जरूरी बात बताना है। हालांकि दोस्त उसे मिलने नहीं पहुंच सका। वहीं एक दोस्त ने मृतक के छोटे भाई को कॉल कर बताया कि अनीष उसे कॉल कर गालियां दे रहा है। जहां से कॉल कर रहा है, वहां से ट्रेनों की आवाज आ रही है। लग रहा है किसी रेलवे ट्रैक के पास खड़ा है। इसके बाद में परिजनों ने उसकी तलाश शुरु की। देर रात बावडिय़ा कला रेलवे ट्रेक पर उसकी लाश मिली। सिर धड़ से अलग हो चुका था।
युवती का आया कॉल
बताया जा रहा है कि अनीष के मोबाइल फोन पर युवती का कॉल आया है। जिसने खुदको सलैया में रहने वाला बताया है। उसने परिजनों से कहा की अनीष ने उसे कॉल कर कहा था कि आज के बाद बात मत करना, मुझे कभी कॉल मत करना। काफी पूछने पर भी उसने वजाह नहीं बताई कि वह ऐसा क्यों कह रहा है। इसके बाद उसने कॉल नहीं उठाए। अभी कॉल उठा तो आप लोगों से बात हो रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि पूरे मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है। हर एंगल पर जांच की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved