• img-fluid

    युवक ने जला दी कुरान शरीफ, कहा- मैं हिंदू धर्म में घर वापसी करना चाहता हूं

  • September 02, 2024

    बुलंदशहरः उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में एक सिरफिरे मुस्लिम युवक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कुरान को जलाते हुए नजर आ रहा है. साथ ही उसने ये भी बताया कि वो ऐसा क्यों कर रहा है. शख्स ने वीडियो बनाते हुए इस्लाम के प्रति अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया है. वायरल वीडियो को देख मुस्लिम समाज के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा, जिसके बाद आनन-फानन में मुस्लिम समाज के लोग कोतवाली पहुंच गए और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की.

    युवक ने वीडियो में बताया है कि उसकी तीन बहनों का तीन तलाक हो गया और फिर हलाला जैसे गंदे काम किए गए. इस दौरान उसकी एक बहन को बेटा भी हो गया, जिसका पता ही नहीं है कि वो किसका बच्चा है. क्योंकि उसकी बहन के साथ उसके ससुर और देवर ने हलाला किया था. आरोपित युवक ने वीडियो में कहा है कि वह इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म में घर वापसी करना चाहता है. पुलिस ने शिकायत मिलते ही एफआईआर दर्ज कर आरोपी इमरान को गिरफ्तार कर लिया है.


    पुलिस ने आरोपी इमरान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है. बुलंदशहर के शिकारपुर नगर के वार्ड 24 के सभासद शाहिद ने कोतवाली शिकारपुर में आरोपी इमरान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. उन्होंने कहा कि मोहल्ला गंजसादात निवासी इमरान ने एक सितंबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. वायरल वीडियो में इमरान इस्लाम धर्म की पाक किताब कुरान शरीफ को जला रहा है. इस्लाम धर्म के खिलाफ भी अमर्यादित टिप्पणी कर रहा है. इससे इस्लाम धर्म को मानने वालों में रोष है आरोपी इमरान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

    पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी इमरान एडवोकेट के खिलाफ बीएनएस की धारा-192, 299, 302 और 353 के तहत एफआईआर दर्ज की है. वहीं पूरे मामले में जानकारी देते हुए स्थानीय पार्षद शाहिद ने बताया कि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी इमरान को गिरफ्तार भी कर लिया है. इस्लाम धर्म के लोगों ने इस मामले में कस्बे में शांति बनाए रखने की अपील की है. उनका कहना है पुलिस ने जितनी तत्परता के साथ आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की, वह प्रशंसा के योग्य है.

    Share:

    Big accident in Mumbai, drunk passenger grabbed the steering in a moving bus, 10 crushed, 3 dead

    Mon Sep 2 , 2024
    Mumbai.In Mumbai, a drunk passenger got into a fight with the driver in a moving bus and he grabbed the steering of the bus due to which the bus went out of control and ten people got hit by it. Out of these, three died, while the condition of three remains critical. This BEST bus […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved