इन्दौर (Indore)। वर्षों से अव्यवस्थित ट्रैफिक के लिए कुख्यात रहा पाटनीपुरा चौराहा अब संवरने जा रहा है और इसके लिए परसों वर्षों पुरानी रामसिंह भाई वर्मा की प्रतिमा को हटाया जाएगा। प्रतिमा सडक़ के एक ओर लगाई जाएगी और लेफ्ट टर्न चौड़े करने के साथ-साथ चौराहा ठीक किया जाएगा। इसके अलावा इंडस्ट्री हाउस से एमआईजी की ओर जाने वाले लेफ्ट टर्न को चौड़ा करने के लिए कुछ जमीनों हेतु भवन स्वामी से बात चल रही है। पिछले दिनों कलेक्टर आशीष सिंह ने निगमायुक्त शिवम वर्मा और ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ नगर निगम के कई अधिकारियों के साथ शहर के अलग-अलग चौराहों और प्रमुख मार्गों का निरीक्षण किया था। इस दौारान कई चौराहों को नए सिरे से संवारने के निर्देश दिए गए थे, ताकि ट्रैफिक व्यवस्था और बेहतर हो सके और वाहन चालकों की परेशानी दूर हो सके। इसी के चलते अब नगर निगम द्वारा शहर के कई स्थानों पर सडक़ों के कार्य के साथ-साथ चौराहों को संवारने के काम शुरू कराए जा रहे हैं।
निगम अधिकारियों के मुताबिक सबसे पहले पाटनीपुरा चौराहे पर काम शुरू कराया जाएगा। इस चौराहे पर चारों ओर से आने वाले वाहनों का अंबार लगा रहता है और ऐसे में लेफ्ट टर्न और प्रतिमा के सडक़ के बीचोबीच होने से ट्रैफिक व्यवस्था और गड़बड़ाती है। वर्षों पहले पाटनीपुरा चौराहे पर श्रमिक नेता रामसिंह भाई वर्मा की प्रतिमा लगाई गई थी। अब यह प्रतिमा चौराहे से हटाकर सडक़ के एक ओर शिफ्ट की जाएगी। इसके लिए निगम ने स्थान भी ढूंढ लिया है। प्रतिमा शिफ्ट करने की कार्रवाई संभवत: परसों रात में की जाएगी।
दिन में ट्रैफिक का दबाव ज्यादा रहता है। इसके अलावा पाटनीपुरा चौराहे के सभी लेफ्ट टर्न भी चौड़े किए जाएंगे। आसपास सडक़ तक फैले कब्जे हटाने के लिए दुकानदारों से चर्चा की जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक इसके अलावा बिचौली क्षेत्र में अंडरपास के पहले चौराहा संवारने के साथ-साथ इंडस्ट्री हाउस से एमआईजी जाने वाले लेफ्ट टर्न को भी चौड़ा किया जाएगा। इसके लिए जमीन लेने हेतु कुछ भवन स्वामियों से चर्चा चल रही है। यहां लेफ्ट टर्न चौड़ा होने से जंजीरवाला से होते हुए इंडस्ट्री हाउस से एमआईजी जाने वाले वाहन चालकों की फजीहत कम होगी, वहीं विजयनगर चौराहे से बीआरटीएस के हिस्से में भी कुछ हिस्सों में रिडिजाइन का काम चल रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved