नई दिल्ली । केरल के एक छोटे से फार्म में रहने वाली करुम्बी नाम की पिग्मी बकरी (Pygmy Goat) ने इतिहास रच दिया है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Recorded in Guinness World Records) ने उसे दुनिया की सबसे छोटी जीवित बकरी के रूप में मान्यता दी है।
करुम्बी के मालिक, किसान पीटर लेनू को हमेशा पता था कि उनकी पिग्मी बकरियां बाकी बकरियों से छोटी हैं, लेकिन उन्हें इसका अंदाजा नहीं था कि उनमें से एक वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर सकती है। जब उनके फार्म पर आए एक मेहमान ने करुम्बी की नन्ही कद-काठी की ओर ध्यान दिलाया, तब उन्होंने इसे रिकॉर्ड में दर्ज करवाने का सोचा।
1 फीट 3 इंच की है करुम्बी
करुम्बी एक काली रंग की मादा पिग्मी बकरी है, जिसकी लंबाई महज़ 1 फीट 3 इंच (40.50 सेमी) है। चार साल की उम्र में भी वह पिग्मी बकरियों के औसत कद से भी छोटी निकली। आमतौर पर पिग्मी बकरियों की ऊंचाई 21 इंच (53 सेमी) तक होती है, लेकिन करुम्बी इससे भी छोटी है। उसकी अधिकतम ऊंचाई 1.4 फीट (42.7 सेमी) और लंबाई 1.1 फीट (33.5 सेमी) मापी गई।
View this post on Instagram
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया नाम
किसान पीटर लेनू को अपने जानवरों की नस्ल सुधारने और उनकी देखभाल करने का खासा अनुभव है। उन्होंने बताया, “मैं अपने फार्म में सभी जानवरों की नस्ल की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए विशेष ध्यान देता हूं।” जब एक मेहमान ने सुझाव दिया कि करुम्बी का नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए भेजा जा सकता है, तो पीटर ने इस पर गंभीरता से विचार किया। उन्होंने करुम्बी की मेडिकल जांच करवाई, जहां डॉक्टरों ने उसकी लंबाई नापी, उम्र की पुष्टि की और यह भी सुनिश्चित किया कि उसकी नन्ही कद-काठी किसी स्वास्थ्य समस्या के कारण नहीं है। सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद, जब करुम्बी का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ, तो पीटर की खुशी का ठिकाना न रहा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved