img-fluid

दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला की हुई मौत, 117 साल थी उम्र; मरने से पहले ये थे आखिरी शब्द

August 21, 2024

डेस्क: इंसान चाहे 10 साल का हो या 100 साल का, जब वो मरता तो उसके परिवारवालों के लिए वो ऐसा दुख होता है जिसे वो कभी नहीं भुला सकते. हालांकि, जब इंसान लंबी जिंदगी गुजारकर ये दुनिया छोड़ता है, तो इस बात की संतुष्टि होती है कि उसने एक अच्छा और लंबा जीवन जिया, कई अनुभव देखे और दूसरों से प्यार लिया, साथ ही प्यार बांटा. ऐसी ही जिंदगी थी स्पेन की एक महिला की, जिसने 117 साल की उम्र में दुनिया छोड़ दी. वो दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला थी. जाते-जाते उसके आखिरी शब्द दर्दभरे थे, मगर प्रेरणा देने वाले भी थे.

रिपोर्ट के अनुसार स्पेन की मारिया ब्रान्यास मोरेरा (Maria Branyas Morera) की हाल ही में मौत हो गई. वो 117 साल की थीं और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने उन्हें 2023 में दुनिया की सबसे बुजुर्ग इंसान का दर्जा दिया था. इससे पहले ये रिकॉर्ड फ्रांस की पूर्व नन लुसाइल रैंडम के नाम था जिनकी मौत 118 साल की उम्र में हुई थी. मारिया की मौत के बाद अब दुनिया के सबसे बुजुर्ग इंसान जापान के टोमिको इटूका बन गए हैं जो 116 साल के हैं.


ट्विटर पर उनके परिवार ने इस दुखद खबर की सूचना दी. मारिया के अकाउंट को उनका परिवार ही चलाया करता था. मारिया बीते 2 दशक से स्पेन के एक नर्सिंग होम में रहा करती थीं. परिवार ने कहा कि मारिया सबको छोड़कर चली गईं. वो उसी तरह गईं, जिस तरह वो चाहती थीं, नींद में, शांति से बिना दर्द के. परिवार ने लिखा कि कुछ दिनों पहले मारिया ने कहा था कि एक दिन ऐसा आएगा जब मौत उन्हें खोज लेगी और वो इस दुनिया में नहीं होंगी. उनकी ये लंबी यात्रा खत्म हो जाएगी. “वो चाहती थीं कि जब मौत उन्हें मिले तो वो हंसती रहें, संतुष्ट रहें और आजाद रहें”, परिवार ने लिखा. 19 अगस्त को मारिया के अकाउंट से उनके हवाले से लिखा गया कि वो कमजोर महसूस कर रही हैं और उन्हें लग रहा है कि उनका वक्त आ रहा है. उन्होंने सबसे कहा कि कोई भी उनके लिए न रोए क्योंकि उन्हें आंसू नहीं पसंद हैं. उन्होंने सबसे कहा कि वो जहां भी जाएंगी, बेहद खुश रहेंगी.

Share:

Badlapur Case: NHRC ने सरकार से मांगी विस्तृत रिपोर्ट मांगी; फास्टट्रैक कोर्ट में होगी मामले की सुनवाई, SIT करेगी जांच

Wed Aug 21 , 2024
मुंबई। महाराष्ट्र के बदलापुर (Badlapur Case) में दो नाबालिग छात्राओं से कथित यौन उत्पीड़न के मामले का राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने स्वत: संज्ञान लिया है। आयोग ने संबंधित अधिकारियों से दो सप्ताह के अंदर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। साथ ही आयोग (NHRC) ने निर्देश दिया है कि विस्तृत रिपोर्ट में एफआईआर दर्ज करने में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved