• img-fluid

    नीलाम होने जा रहा है दुनिया का सबसे बड़ा प्राइवेट आईलैंड, कितनी होगी कीमत

  • March 10, 2021

    नई दिल्ली। दुनिया के चंद बेहद खूबसूरत और बड़े प्राइवेट आईलैंड में शुमार सेंट एन्ड्रू (St Andrew) की नीलामी होने जा रही है। साफ-साफ कहें तो बहामास स्थित ये आइलैंड बिकने जा रहा है। इस खूबसूरत जगह को लिट्ल रैग्ड आइलैंड के नाम से भी जाना जाता है। नीलामी के बारे में एक बात जानकर आपका मन भी बोली में शामिल होने को कर सकता है। बिजनेस इनसाइडर में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक इसे खरीदने के लिए बोली लगाने की सबसे कम कीमत यानी मिनिमम बिड तय नहीं की गई है। हालांकि बोली लगाने वाले शख्स को बतौर रजिस्ट्रेशन करीब 73 लाख रुपये जमा करने होंगे।

    बहामास के दक्षिणी हिस्से में स्थित ये आईलैंड सेल के लिए लिस्टेड हो चुका है। लिस्टिंग एजेंट Concierge Auctions के मुताबिक आइलैंड का मालिकाना हक हासिल करने वाले लोग यहां निजी आशियाना बना सकते हैं। वो अपनी मर्जी के मुताबिक कुछ भी डिजाइन और डेवलपमेंट से जुड़ा कोई भी काम कर सकेंगे। 730 एकड़ में फैले इस अविकसित द्वीप के कुछ हिस्से में जंगल है। बेहद खूबसूरत नजारों के अलावा यहां नारियल के पेड़ भी लगे हैं। इसके वाइट सैंड बीच भी मशहूर है। ये आईलैंड मियामी से सिर्फ 372 मील दूर है।

    नीलामी प्रकिया की शुरुआत 26 मार्च से होगी। प्राकृतिक रूप से इसकी खूबसूरती तो बस देखते ही बनती है। यहां पीने का साफ और मीठा पानी मौजूद है। खूबसूरत व्हाइट सैंड बीच हैं। यहां चार्टेड प्लेन उतरने के लिए एयरस्ट्रिप यानी हवाई पट्टी भी मौजूद है। यहां बड़ी-बड़ी यॉट एक साथ रखी जा सकती हैं। ये जगह वाटर एक्टिविटिज के लिए भी दुनिया में मशहूर है।

    Share:

    फ्रांस के Nuclear test के प्रदूषण से 110,000 लोग प्रभावित

    Wed Mar 10 , 2021
    पेरिस । फ्रांस सरकार द्वारा 1960 से 1990 के दशक तक प्रशांत महासागर (Pacific Ocean) में किए परमाणु परीक्षणों (Nuclear test) के वास्तविक दुष्परिणामों को दुनिया से छिपाया गया है। यह खुलासा फ्रांस के सैन्य दस्तावेजों की गहन पड़ताल और लोगों से बातचीत के बाद सामने आया है। जिसमें पता चला है कि फ्रेंच पोलिनेशिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved