• img-fluid

    दुनिया का पहला यूनिसेक्स कंडोम, महिला-पुरुष दोनों कर सकते हैं इस्तेमाल; जानें कैसे करते है यूज

  • October 28, 2021

    कुआलालम्पुर: मलेशिया (Malaysia) के एक वैज्ञानिक ने दुनिया का पहला यूनिसेक्स कंडोम (Unisex Condom) बना लिया है. इस यूनिसेक्स कंडोम को महिला और पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं. ये यूनिसेक्स कंडोम गायनेकोलॉजिस्ट (Gynaecologist) ने मेडिकल ग्रेड मटेरियल (Medical Grade Material) से बनाया गया है, ये मटेरियल घावों की सर्जरी की ड्रेसिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

    यूनिसेक्स कंडोम से महिला-पुरुष दोनों को होगा फायदा
    यूनिसेक्स कंडोम बनाने वाले वैज्ञानिकों का दावा है कि इससे लोगों की सेक्सुअल हेल्थ सुधरेगी. यूनिसेक्स कंडोम से महिला और पुरुष दोनों को फायदा होगा. यूनिसेक्स कंडोम (Condom) एक तरफ से चिपकने वाला है.

    रेगुलर कंडोम की तरह ही है यूनिसेक्स कंडोम
    ट्विन कैटालिस्ट फर्म के गायनेकोलॉजिस्ट जॉन टैंग इंग चिन ने कहा कि यूनिसेक्स कंडोम बाकी रेगुलर कंडोम की तरह ही है. बस इसे पुरुष और महिला दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं. यूनिसेक्स कंडोम में रेगुलर कंडोम से ज्यादा प्रोटेक्शन है.


    यूनिसेक्स कंडोम की है इतनी कीमत
    बता दें कि Wondaleaf यूनिसेक्स कंडोम के हर पैकेट में दो कंडोम होंगे और इसकी कीमत 14.99 रिंगिट यानी करीब 270 रुपये होगी. मलेशिया में 20-40 रिंगिट में एक दर्जन कंडोम खरीदे जा सकते हैं. गायनेकोलॉजिस्ट (Gynaecologist) ने यूनिसेक्स कंडोम पोलीयूरीथेन (Polyurethane) से बनाया है. ये मटेरियल पारदर्शी (Transparent) होता है. पोलीयूरीथेन मटेरियल काफी पतला और फ्लेक्सिबल होता है. ये मजबूत और वाटरप्रूफ होता है.

    जॉन टैंग इंग चिन ने दावा किया है कि यूनिसेक्स कंडोम इतना पतला है कि जब आप इसे पहनेंगे तो आपको पता भी नहीं चलेगा. ये ड्रेसिंग में इस्तेमाल किए जाने वाले मटेरियल से बना है. गायनेकोलॉजिस्ट जॉन टैंग इंग चिन ने बताया कि यूनिसेक्स कंडोम कई राउंड की क्लीनिकल रिसर्च और टेस्टिंग के बाद बनाया गया है. यूनिसेक्स कंडोम दिसंबर से फर्म की वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा.

    Share:

    भाजपा फिलहाल कहीं नहीं जा रही, मगर राहुल को इस बात का अहसास नहीं : प्रशांत किशोर

    Thu Oct 28 , 2021
    नई दिल्ली/पणजी। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) कई दशकों तक कहीं नहीं जाने वाली (Not going anywhere) है, मगर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को इस बात का अहसास नहीं (Does not realize) । किशोर ने गोवा में यह बात कही। यह बयान ऐसे समय में आया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved