• img-fluid

    करोड़ों में बिकने जा रहा है दुनिया का पहला SMS, जानिए क्या है खास

  • December 16, 2021

    नई दिल्ली। दुनिया का पहला टेक्‍सट मैसेज (world’s first text message) साल 1992 में भेजा गया था। यह मैसेज वोडाफोन कम्पनी के एक कर्मचारी ने दूसरे को भेजा था, जिसमे कर्मचारी ने क्रिसमस (Christmas) की शुभकामनाएं दी थी। इस नायाब और पहले एसएमएस की डिजिटल प्रति की नीलामी पेरिस (Paris) में एगट्स ऑक्‍सन हाउस (Eggs Oxon House) में होगी। ये नीलामी 21 दिसंबर 2021 तक होगी। इसकी नीलामी की कीमत £170,000 तक जा सकती है, यानी भारतीय रुपयों में करीब 1 करोड़ 71 लाख तक पहुच सकती है।

    पहला SMS ब्रिटिश प्रोगामर नील पापवोर्थ (British programmer Neil Papworth) ने 3 दिसंबर 1992 को भेजा था। तब नील पापवोर्थ एक डेवलपर और टेस्‍ट इंजीनियर के पद पर क़ाबिज़ थे, उन्‍होंने इस एसएमएस को कंप्‍यूटर से अपने दुसरे साथी रिचर्ड जारविस (Richard Jarvis) को भेजा था। उस समय रिचर्ड जारविस (Richard Jarvis) कंपनी के डायरेक्‍टर के पद पर कार्यरत थे।


    उनको ये एसएमएस ऑर्बिटल 901 हैंडसेट (Orbital 901 Handset) पर भेजा गया था। तब इस बात का एकदम आइडिया नहीं था कि ये इतना पॉपुलर हो जाएगा। फिर उन्‍होंने अपने बच्‍चों को भी यह बात बताई कि उन्‍होंने ही दुनिया का पहला मैसेज भेजा था।

    बता दे की वोडाफोन ने अपने बयान में यह बात स्पष्ट कर दी है कि जो भी नीलामी से आय प्राप्त होगी, उसे यूएनएचसीआर- यूएन रिफ्यूजी एजेंसी (UNHCR – UN Refugee Agency) को सोंपा जाएगा। खास बात ये है कि 1992 के बाद साल 1995 तक केवल 0.4 फीसदी लोग हि मैसेज औसतन हर महीने भेजते थे।

    Share:

    'जिंदा है शीना बोरा'... हत्याकांड की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने सीबीआई को लिखी चिट्ठी

    Thu Dec 16 , 2021
    नई दिल्ली। शीना बोरा हत्याकांड (Sheena Bora Murder Case) ने एक बार फिर नया मोड़ लिया है। शीना बोरा की हत्या की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी (Indrani Mukerjea)जो इस वक्त जेल में बंद है, उन्होंने केंद्रीय जांच एंजेसी को पत्र लिखकर बड़ा दावा किया है। इंद्राणी मुखर्जी ने अपने पत्र में लिखा है कि उनकी बेटी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved