img-fluid

पूर्वोत्तर का सामर्थ्य देखेगी दुनिया… PM मोदी ने किया अष्टलक्ष्मी महोत्सव का उद्घाटन

December 06, 2024

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शुक्रवार को दिल्ली के भारत मंडपम (Bharat Mandapam) में तीन दिवसीय अष्टलक्ष्मी महोत्सव का उद्घाटन (Inauguration of Ashtalakshmi Festival) किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली आज पूर्वोत्तर मय हो गई है। पूर्वोत्तर के विविध रंग राष्ट्रीय राजधानी में एक सुंदर इंद्रधनुष बना रहे हैं। पहले अष्टलक्ष्मी महोत्सव में तीन दिन तक पूर्वोत्तर का सामर्थ्य पूरा देश और विश्व देखेगा। यहां व्यापार-कारोबार से जुड़े समझौते होंगे।

पूर्वोत्तर के उत्पादों से दुनिया परिचित होगी। यह पहला और अनोखा आयोजन है। इसमें बड़े स्तर पर पूर्वोत्तर में निवेश के द्वार खुल रहे हैं। यह पूर्वोत्तर के साथ ही दुनिया भर के निवेशकों के लिए बेहतरीन अवसर है। मैं अष्टलक्ष्मी महोत्सव के आयोजकों को, पूर्वाेत्तर के सभी राज्यों के निवासियों को और यहां आए सभी निवेशकों और अतिथियों को बधाई देता हूं।


पीएम मोदी ने कहा कि बीते 100-200 साल में हमने पश्चिम की दुनिया का एक उभार देखा। आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक हर स्तर पर दुनिया में पश्चिमी क्षेत्र की छाप रही। भारत में भी पश्चिमी क्षेत्र ने देश की विकास यात्रा में बड़ी भूमिका निभाई है। अब कहा जाता है कि 21वीं सदी पूर्व की है। एशिया की है और भारत की है।

Share:

महज 43 सेकेंड में ही लोकसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी स्पीकर ओम बिरला ने

Fri Dec 6 , 2024
नई दिल्ली । लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Speaker Om Birla) ने शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही (Lok Sabha Proceedings) महज 43 सेकेंड में ही (In just 43 Seconds) स्थगित कर दी (Adjourned) । उन्होंने इस बात पर विशेष बल दिया कि चाहे कुछ भी हो जाए, मैं सदन की गरिमा नहीं गिरने दूंगा।” उन्होंने विपक्षी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved