मुंबई (Mumbai)। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने ट्रेलर रिलीज़ होने से ठीक पहले फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ का नया पोस्टर रिलीज किया है। इंस्टाग्राम पर रिलीज किये गए नए पोस्टर में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इंटेंस लुक में आसमान की तरफ ध्यान से देखती नज़र आ रही हैं।
एक दूसरे से हाथ टैप कीजिए और यूनिट्स ट्रांसफर. इस नई दुनिया में हर व्यक्ति जो काम कर रहा है उसका अंतिम मकसद यूनिट्स कमाना ही है. जो आदमी बोतल में पहाड़ी हवा की एक सांस दिला रहा है, वो एक मिनट तक इस हवा के लिए 500 यूनिट चार्ज कर रहा है. और रिक्शे वाले का किराया है 5 हजार यूनिट!
एडवांस टेक्नोलॉजी का चरम
‘कल्कि 2898 AD’ की काशी में टेक्निकली सबकुछ इतना एडवांस है कि एक बच्चे ने नया होलोग्राफिक प्रोजेक्शन सिस्टम डिजाईन कर लिया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved