• img-fluid

    Omicron Variant: कोरोना वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ से डरी दुनिया, जानें वैक्सीन कंपनियों ने क्या कहा?

    November 27, 2021

    वाशिंगटन। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के सामने आने के बाद दुनियाभर के देशों में लोग डरे हुए हैं। जहां कई देशों ने यात्रा पर प्रतिबंध की घोषणा की है वहीं भारत ने 12 देशों के यात्रियों के लिए स्क्रीनिंग अनिवार्य कर दिया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी  इसके खतरे को लेकर चेताया है। वहीं इस बीच इस खतरे को टालने के लिए वैक्सीन कंपनियों की प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी हैं। आइए जानते हैं किस कंपनी ने क्या कहा है…

    बूस्टर शॉट तैयार करेगी मॉर्डना 
    अमेरिका दवा निर्माता कंपनी मॉर्डना ने शुक्रवार को कहा कि वह नए कोरोना वैरिएंट ओमिक्रॉन के खिलाफ बूस्टर शॉट तैयार करेगी। न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, मॉडर्ना ने कहा कि यह कंपनी की उन तीन रणनीतियों में शामिल है, जो वे नए खतरों से निपटने के लिए कर रही है, जिसमें मौजूदा वैक्सीन के उत्पादन को बढ़ाना भी शामिल है। वहीं मॉडर्ना के सीईओ स्टीफन बैंसेल ने कहा ओमिक्रॉन वैरिएंट म्यूटेशन से संबंधित हैं और कई दिनों से हम इस वैरिएंट पर और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए अपनी रणनीति पर अमल करने के लिए जितनी जल्दी हो सके आगे बढ़ रहे हैं।


    फाइजर और बायोएनटेक ने बढ़ाया लोगों का डर
    दवा कंपनियों फाइजर और बायोएनटेक के बयानों ने लोगों के डर को और बढ़ा दिया है। शनिवार को दवा कंपनियों फाइजर और बायोएनटेक ने एक बयान जारी कर कहा कि उन्हें इस बात का यकीन नहीं है कि उनकी वैक्सीन कोरोना के नए वैरिएंट ‘ओमीक्रॉन’ के इलाज के लिए प्रभावी है भी या नहीं।

    100 दिनों के भीतर टीका लाने की करेंगे कोशिश: स्पुतनिक
    वहीं स्पुतनिक कंपनी ने बताया वह 100 दिनों में इस नए वैरिएंट के खिलाफ एक नया टीका विकसित करने की कोशिश करेगी।

    भारत में 12 देशों के यात्रियों के लिए स्क्रीनिंग अनिवार्य
    भारत में जिन 12 देशों से यात्रियों के लिए स्क्रीनिंग अनिवार्य किया गया है  इनमें दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, इस्राइल, हांगकांग, ब्रिटेन सहित यूरोप के देश शामिल हैं।

    अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा पर असर
    इस वैरिएंट के सामने आने के बाद वीजा प्रतिबंधो में ढील के साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा प्रारंभ करने पर एक बार फिर से असर पड़ सकता है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अगर सख्ती नहीं बरती गई तो सार्वजनिक स्वास्थ्य पर इसका गंभीर प्रभाव पड़ सकता है।

    Share:

    रेलवे कोच में मृत मिली युवती मामले में नया खुलासा, डायरी में लिखी दुष्‍कर्म की बात

    Sat Nov 27 , 2021
    गुजरात के वडोदरा(Vadodara) में रेलवे कोच में मिले 19 वर्षीय युवती के शव मामले में नया खुलासा हुआ है। युवती की डायरी सामने आने के बाद पता चला था कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ था। अब मेडिकल में भी इसकी पुष्टि हुई है। वडोदरा डिवीजन वेस्टर्न रेलवे एसपी परीक्षित राठौड़ ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट(medical […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved