img-fluid

नागदा-खाचरौद विधानसभा के आधा दर्जन गाँवों में होंगे नल जल योजना के कार्य

September 08, 2022

  • सांसद फिरोजिया ने किये 516 लाख रुपये के भूमिपूजन

नागदा। नागदा-खाचरौद विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन गाँवों में विभिन्न विकास कार्य आगामी दिनों में होंगे और इससे क्षेत्र के लोगों को मूलभूत सुविधा मिलने लगेगी। बीते दिन सांसद अनिल फिरोजिया ने 516 लाख 45 हजार रुपये के नल जल योजना के तहत होने वाले कामों का भूमिपूजन किया। बुधवार को नागदा खाचरौद विधानसभा के दौरे पर पहुँचे सांसद फिरोजिया ने सबसे पहले ग्राम चिरोला में 1 करोड़ 16 लाख 10 हजार, लसूडिया में 91 लाख, बागेड़ी में 92 लाख 70 हजार, लुसडावन में 85 लाख 65 हजार, वाचाखेड़ी में 27 लाख, अमलावदीया 1 करोड़ 4 लाख, की लागत से निर्मित होने वाली पानी की टंकी का भूमिपूजन किया। इस दौरान उनके साथ नागदा खाचरौद के पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, असंगठित कामगार बोर्ड के अध्यक्ष सुल्तानसिंह शेखावत, दिनेश जाट, अजयसिंह पंवार, सीएम अतुल, चेतन शर्मा, गजेन्द्रसिंह, राकेश चंद्रवंशी, सूर्य प्रकाश शमा, दायराम धाकड़, राधेश्याम बंबोरिया, कमलेश अनिल शर्मा,रामलाल धाकड़ आदि नेतागण मौजूद रहे।


कांग्रेस नेताओं ने असंवैधनिक तरीके से किया पूजन
दो दिन पहले कांग्रेस के नेताओं ने कुछ गावों में नल जल योजना के भूमिपूजन के कार्यक्रम असंवैधानिक तरीके से किये थे। कांग्रेस के विधायक ने प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए किसी पत्थर पर न तो सांसद का नाम लिखा और ना ही उन्हें इस आयोजन में शामिल होने का न्यौता दिया। जबकि ये योजना केंद्र सरकार की देन है। कांग्रेस नेताओं ने ये भूमि पूजन इतनी जल्दी में किए कि विभाग के अधिकारियों तक को इसकी जानकारी नहीं है।

Share:

महिदपुर में भारत जोड़ों यात्रा के समर्थन में प्रार्थना सभा हुई

Thu Sep 8 , 2022
भारत माता के जयकारे के साथ रैली निकाली महिदपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गाँधी द्वारा आयोजित भारत जोड़ो यात्रा का समर्थन अंचलों में भी कांगे्रस नेताओं द्वारा किया जा रहा है और समर्थन के लिए कहीं पद यात्रा तो कहीं प्रार्थना सभा की जा रही है। इसी तारतम्य में महिदपुर, झारडा, गोगापुर ब्लॉक कांग्रेस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved