img-fluid

हाईकोर्ट का वर्किंग समय पूर्व अनुसार हुआ, साढ़े दस से साढ़े चार तक होगा काम

June 08, 2024

इंदौर। मप्र हाई कोर्ट की मुख्य पीठ जबलपुर साहित इंदौर और ग्वालियर बेंच का समय पहले की तरह कर दिया गया है। इस संबंध में हाईकोर्ट द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक सामान्य दिनों में हाईकोर्ट का ज्यूडिशियल वर्किंग टाइम सुबह साढ़े दस से शाम साढ़े चार बजे तक रहेगा। इसमें दोपहर डेढ़ से ढाई बजे तक लंच टाइम रहेगा। रजिस्ट्री का समय सुबह दस से शाम 5 बजे तक होगा।


इसमें दोपहर डेढ़ से दो बजे तक विश्राम रहेगा। उल्लेखनीय कि पूर्व में हाईकोर्ट का समय यही था, लेकिन बीच में इसे बदलकर सुबह सवा दस से शाम साढ़े चार बजे तक तय किया गया था, जिसमें दोपहर डेढ़ से सवा दो बजे तक लंच ब्रेक रहता था। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष रितेश ईनानी ने एक्टिंग चीफ जस्टिस शील नागू को पत्र लिखकर पहले वाला समय तय किए जाने की मांग की थी। उन्होंने एक्टिंग चीफ जस्टिस का आभार माना है।

Share:

रेडिसन होटल में खाने की टेबल के पास दौड़ रहे थे कॉकरोच

Sat Jun 8 , 2024
एफएसएसएआई ने जारी किया नोटिस कल दोपहर टीवी शो के प्रमोशन इवेंट के दौरान हुई घटना इंदौर। देश के नामी होटल ब्रांड रेडिसन के इंदौर स्थित होटल में कल दोपहर खाने की टेबलों के पास कई सारे कॉकरोच दौड़ रहे थे। इन्हें देख मौजूद लोगों ने इसकी शिकायत होटल प्रबंधन से की। मामले की शिकायत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved