• img-fluid

    राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देने आए कार्यकर्ता भड़के कलेक्टर कार्यालय का गेट तोड़ा, लाचार खड़ा रहा प्रसाशन

  • March 05, 2024

    इंदौर। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में संदेशखाली (SandeshKhali) मैं महिलाओं (Women) के साथ किये गए जघन्य अपराध (heinous crime) के विरोध में आज एबीवीपी (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय (Collector Office) में प्रदर्शन किया। घटना को लेकर प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओ ने पहले तो खूब नारेबाजी की फिर कलेक्टर के ज्ञापन लेने न आने के कारण उग्र हो गए। कलेक्टर को ज्ञापन देने की बात पर अड़े कार्यकर्त्ताओ ने कार्यालय का गेट तोड़ (break the gate) दिया।


    कलेक्टर आशीष सिंह प्रोटोकॉल ड्यूटी में होने के कारण नही आ सके तो कार्यकर्त्ताओ ने उनपर गभीर आरोप लगाय की वे जानबूझ कर ऐसा व्यवहार कर रहे हैं। एडीएम सपना लोवंशी व रोशन राय के लाख समझाने के बाद भी तल मंजिल में घुसे कार्यकर्ताओ ने खूब नारेबाजी की। आखिरकार एडीएम सपना ने कलेक्टर आशीष सिंह से कार्यकर्ता वीरेंद्र सिंह सोलंकी की फोन पर बात कराई ओर मामला शांत हुआ। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन का वाचन किया और एडीएम को देकर लौट गए। जानकारी के अनुसार गेट तोड़ने के दौरान दो कार्यकर्ता घायल हो गए थे।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

    Share:

    2016 से मिले पट्टे की भूमि पर बने मकानों को अवैध बताकर तोड़ा, ग्रामीण करेंगे शिकायत

    Tue Mar 5 , 2024
    उज्जैन। तराना में ग्रामीणों के मकान तोडऩे का मामला सामने आया है और पट्टे के प्लाटों पर जो मकान बने थे उन्हें ही गिरा दिया गया। उज्जैन जिले के तराना की ग्राम टिटोड़ी में शासकीय भूमि में बने तीन लोगों के भवन और होटल को तोडऩे का मामला सामने आया है। प्रशासन का मानना है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved