img-fluid

कार्यकर्ताओं ने हरल्ली सीट का ठीकरा नेताओं पर फोड़ा…

June 07, 2023

  • कांग्रेस के प्रत्याशी चयन प्रक्रिया पर उठाया सवाल, दिग्गी ने भी कहा- दो बार से 2 नंबर में महाराज की चल रही थी

इन्दौर (Indore)। दिग्गी राजा ने जब 2 नंबर क्षेत्र में हार का मामला उठाया तो कार्यकर्ताओं ने सारा दोष नेताओं पर डालते हुए कहा कि हार में कार्यकर्ताओं का नहीं, नेताओं का हाथ है। नेता चुनाव हारता है, कार्यकर्ता नहीं, जबकि हकीकत यह है कि 2 नंबर क्षेत्र में कांग्रेस के पास कार्यकर्ता ही नहीं है। नेता अपने बूते पर चुनाव लड़ते हैं और हारते हैं। दिग्गी ने भी बात को टालते हुए कहा कि दो नंबर में दो बार से महाराज की चल रही थी, इसलिए वे कुछ कह नहीं पा रहे थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

लगातार भाजपा से हारने वाली सीटों पर राज्यसभा सदस्य दिग्विजयसिंह लगातार दौरे कर रहे हैं। इनमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 और 4 दोनों शामिल हैं। यह सीट लगातार छह बार से कांग्रेस हार रही है। इस सीट पर तीन-तीन बार कैलाश विजयवर्गीय और रमेश मेंदोला विधायक रहे हैं और क्षेत्र से कार्यकर्ता तो कार्यकर्ता नेताओं का भी सफाया हो गया है। दिग्गी ने कल की बैठक में कुछ मंडलम और सेक्टर वालों को उठाकर पूछा कि उनके यहां कार्यकारिणी का कितना गठन हुआ है और क्या परेशानी आती है तो सभी ने फर्जी मतदाताओं की जानकारी दी और कहा कि यह भी हार का एक कारण है। बाद में दिग्गी ने सभी से कहा कि पिछले चुनाव में 38 हजार पर लीड आ गई थी और इस सीट को जीतने के लिए अब आपको 45 हजार वोट की जरूरत है। इसके लिए अभी से काम शुरू कर दो।


चिंटू को इशारा
दिग्गी इशारों ही इशारों में मंच से चिंटू को दो नंबर से लडऩे का इशारा कर गए और कहा कि वे सभी मंडलों में जाकर बैठक लें और संगठन को मजबूत करने का काम करें। उन्होंने कहा कि चिंटू को मैंने दो बार टिकट दिलवाने का प्रयास किया, लेकिन दो बार महाराज की चली और उनके कहने पर यहां टिकट दिए गए।

महिला पार्षद की जगह पति
महिलाओं को आगे करने की बात करने वाली कांग्रेस में कल कार्यकर्ताओं के रूप में महिलाएं तो बड़ी संख्या में नजर आईं, लेकिन दो नंबर की महिला पार्षद विनीता मौर्य, यशस्वी पटेल नदारद रहीं। पटेल के पति मंच पर मौजूद रहे, वहीं एक भी महिला नेत्री को मंच पर स्थान नहीं मिल पाया।

फर्जी नाम हटवाओ
दिग्गी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि मेरी जानकारी में दो नंबर विधानसभा में 25 से 30 हजार फर्जी नाम हैं और 8 से 10 हजार कांग्रेस समर्थित वोटरों के नाम कटवाए गए हैं। 25 मई से शुरू होने वाले अभियान में पार्टी के बीएलए घर-घर जाकर सर्वे करें और नाम हटवाने तथा जोडऩे का काम करें, तभी हम जीत पाएंगे।

Share:

राकेश टिकैत की बड़ी चेतावनी, MSP लागू नहीं हुआ तो पूरे देश में होंगे धरना-प्रदर्शन

Wed Jun 7 , 2023
करनाल: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सूरजमुखी की एमएसपी पर खरीद की मांग कर रहे किसानों पर लाठाचार्ज का मुद्दा गर्मा गया है. किसान नेता राकेश टिकैत करनाल पहुंचे हैं और उन्होंने केंद्र सरकार को बड़ी चेतावनी दी. राकेश टिकैत ने कहा कि एमएसपी के लिए देश भर में एक बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा. जो जेल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved