• img-fluid

    जिस काम को BJP बताती है असंभव, उस काम को दो घंटे में निपटाती है कांग्रेस सरकार- राहुल गांधी

  • October 28, 2023

    नक्सलगढ़: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज अपने छत्तीसगढ़ दौरे पर कहा कि जिस काम को बीजेपी नकार रही थी कि यह संभव ही नहीं है, कांग्रेस की सरकार ने उन कामों को सिर्फ दो घंटे में निपटा दिया. 26 लाख किसानों को 23 लाख करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए, पांच लाख मजदूरों को सात हजार रुपए की रकम दी गई. उन्होंने कहा कि जिस तरह उनकी पार्टी ने पांच साल पहले वादे किए और उसे पूरा भी किया, ठीक उसी तरह अगर फिर सरकार बनेगी तो जल्द से जल्द उन वादों को पूरा किया जाएगा.

    छत्तीसगढ़ के नक्सलगढ़ में रैली में कांग्रेस नेता ने बीजेपी सरकार की आलोचना करते हुए उन पर किसानों, मजदूरों और बेरोजगारों की कीमत पर अडानी जैसे उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सरकार अडाणी को खदानें और बंदरगाह दे रही है, यहां तक कि जम्मू-कश्मीर जैसी जगहों पर भी, जहां सेब कारोबार को अडानी द्वारा नियंत्रित किया जाता है. इसके उलट, राहुल गांधी ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी गरीबों, आदिवासियों और दलितों के कल्याण के लिए काम करती है.


    अगर बनी कांग्रेस की सरकार तो जल्द करेंगे वादे पूरे
    कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि किसी देश पर शासन करने के केवल दो तरीके हैं. एक ये कि अमीरों के हितों को प्राथमिकता देना है, जबकि दूसरा वंचितों के उत्थान में मदद करना है. राहुल गांधी के मुताबिक ये दो ही रास्ते हैं, सरकार चलाने का कोई तीसरा विकल्प नहीं है. राहुल गांधी ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की. उन्होंने वादा किया कि अगर कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है, तो वे अपने वादों को जल्द पूरा करेंगे और वह काम पूरा करेंगे.

    दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर राहुल गांधी
    राहुल गांधी ने कांग्रेस द्वारा हासिल की गई कुछ उपलब्धियों पर जोर दिया, जिसमें ऋण माफी और बिजली बिलों में कटौती शामिल है. कांग्रेस नेता दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. वह 28-29 अक्टूबर तक राज्य में होंगे, जहां उनकी कुछ रैलिया शेड्यूल हैं. आज उनकी कांकेर के भानुप्रतापपुर और फरसगांव में जनसभा थी.

    Share:

    MP Elections: राम मंदिर होर्डिंग्स मामले में BJP का कांग्रेस पर हमला, कहा- 'कमलनाथ भी लगाएं होर्डिंग्स, किसने रोका?'

    Sat Oct 28 , 2023
    भोपाल: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अब अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर निर्माण की भी एंट्री हो गई है. मध्य प्रदेश में लगे श्री राम मंदिर होर्डिंग्स की शिकायत कांग्रेस द्वारा चुनाव आयोग से की है. इस शिकायत के बाद बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर नजर आई. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved