• img-fluid

    चीन सीमा पर बड़ी जलविद्युत परियोजना का काम पूर्ण, देश को मिलेगी 2000 MW बिजली

  • June 14, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। भारत (India) ने चीन सीमा (china border) के पास सुबनसिरी लोअर हाइड्रोइलेक्ट्रिक परियोजना (Subansiri Lower Hydroelectric Project) का काम पूरा कर लिया है। यह एक बड़ी जलविद्युत परियोजना (large hydroelectric project) है, जिस पर पिछले 20 वर्षों से काम चल रहा है। भारत के ऊर्जा परिवर्तन में यह अहम कदम है। सरकारी कंपनी नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन (एनएचपीसी) लि. (National Hydroelectric Power Corporation (NHPC) Ltd.) जुलाई से इसकी पहली इकाई का परीक्षण शुरू करेगी और इस वर्ष दिसंबर से इसे ग्रिड से जोड़ना शुरू किया जाएगा।


    असम और अरुणाचल प्रदेश के बीच फैली इस परियोजना से देश को कुल 2,000 मेगावाट बिजली मिलेगी। इसकी कुल आठ इकाइयां हैं, जिन्में प्रत्येक की क्षमता 250 मेगावाट है। एनएचपीसी के वित्त निदेशक राजेंद्र प्रसाद गोयल ने दावा किया कि योजना की सभी आठ इकाइयों को दिसंबर 2024 तक संचालन योग्य बना दिया जाएगा।

    2011 में लग गई थी रोक
    गोयल के मुताबिक, 2011 में परियोजना को पर्यावरणीय मंजूरी नहीं मिलने की वजह से रोक दिया गया था। आठ वर्ष बाद 2019 में राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने इसे मंजूरी दी। इस तरह से परियोजना का 90 फीसदी से ज्यादा काम बीते 5 वर्ष में ही हुआ है। किसी भी जलविद्युत परियोजना का निर्माण शुरू करने के लिए 40 से ज्यादा विभागों व मंत्रालयों से मंजूरी लेनी होती है। इसके हर स्तर की जांच होती है, जिसकी वजह से यह परियोजनाएं लंबे समय तक अटकी रहती हैं।

    Share:

    राज्यसभा के सहारे संसद में नहीं भेजेगी भाजपा, अब धर्मेंद्र प्रधान, सीतारमण समेत इन सांसदों का क्या होगा?

    Wed Jun 14 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । देश में आम चुनाव यानी 2024 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) नजदीक ही हैं. ऐसे में सभी दल इन चुनावों में अपनी स्थिति सुधारने की कोशिश में जुटे हैं. भाजपा (BJP) भी सत्ता में तीसरी बार वापसी की कोशिशों में जुटी है. इस बीच भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने साफ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved