img-fluid

बड़ा बांगड़दा के सतपुड़ा परिसर का काम अब नई फर्म को

October 15, 2024

  • पीएम आवास योजना के तहत 2072 फ्लैट बनना हैं, अहमदाबाद की कंपनी को कार्यों में लापरवाही के चलते हटाया

इंदौर। बड़ा बांगड़दा क्षेत्र में बनाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत विभिन्न इमारतों का काम अधूरा पड़ा है। अब उसे नई एजेंसी की मदद से पूरा कराया जाएगा और संभवत: अगले महीने से काम शुरू भी हो जाएगा। वहां 2072 फ्लैट अलग-अलग ब्लाक में बनाए जाना हैं।

नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अलग-अलग क्षेत्रों में आवासीय इकाइयों का निर्माण किया जा रहा है। इनमें देवगुराडिय़ा, रंगवासा, राऊ, सिंदौड़ा, बिचौली और अन्य क्षेत्र हैं, जहां 8 से 10 मंजिला इमारतों में सैकड़ों फ्लैट बनाए जा रहे हैं। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक बड़ा बांगड़दा क्षेत्र में सतपुड़ा परिसर में अहमदाबाद की फर्म कुणाल एजेंसी को आवासीय इकाइयां बनाने का काम सौंपा था, लेकिन कंपनी का काम धीमी गति से चल रहा था और तमाम लापरवाहियां भी सामने आई थीं, जिसके चलते निगमायुक्त शिवम वर्मा के निर्देश पर कंपनी को टर्मिनेट कर दिया गया था।

इसके बाद निगम द्वारा वहां अधूरे काम के लिए फिर से 64 करोड़ के टेंडर जारी किए गए हैं और टेंडर की प्रक्रिया आने वाले चार-पांच दिनों में पूरी कर ली जाएगी। अधिकारियों का कहन है कि अगले माह से वहां आवासीय इकाइयों को बनाने का काम फिर शुरू हो जाएगा। वहां 2072 फ्लैट बनना हैं, जिनमें से कुछ फ्लैट बनाए तो गए, लेकिन वे भी अधूरे हैं। अब नई एजेंसी को समयावधि में काम पूरा करने का टारगेट दिया गया है।

Share:

Indore: अब सडक़ों पर सफेदपोश भिखारी, मासूमियत का भी सौदा

Tue Oct 15 , 2024
प्रशासन की कोशिशों के बावजूद चौराहों पर भिखारियों की जमात इंदौर। पहली बार जिला प्रशासन (District Administration) के मुखिया (chief) ने इंदौर (Indore) शहर को भिक्षुक मुक्त (beggar free) शहर बनाने का संकल्प लेते हुए चौराहों पर भीख मांगते बच्चे, बड़े बुजुर्गों को उज्जैन (Ujjain) स्थित सेवाधाम भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved